BNP NEWS DESK। Nita Ambani देश के सबसे धनी लोगों में शामिल, प्रमुख उद्यमी मुकेश अंबानी की पत्नी, रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी सोमवार की शाम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं। यहां उन्होंने विधि-विधानपूर्वक बाबा विश्वनाथ का षोडशेपाचार पूजन-अर्चन व अभिषेक किया। बेटे अनंत और बहू राधिका के विवाह के लिए बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लिया व बाबा दरबार में निमंत्रण पत्र भेंटकर सनातन मान्यता के अनुसार बाबा विश्वनाथ को अपने घर आयाेजित मांगलिक कार्यक्रम में निमंत्रित किया।
बेटे और बहू समेत फिर बाबा का दर्शन करने के लिए आने की बात कही
इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन कर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखी व मां गंगा को भी निमंत्रण पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि बच्चों और संपूर्ण देशवासियों की कुशलता के लिए बाबा विश्वनाथ व गंगा मैया से कामना की हूं। विवाह के पश्चात बेटे और बहू समेत फिर बाबा का दर्शन करने के लिए आने की बात कही। इसके पूर्व भी वह लगभग 10 वर्ष पूर्व सपरिवार बाबा दरबार में दर्शन-पूजन कर चुकी हैं। उनके साथ सुप्रसिद्ध वस्त्र डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी थे।
नीता अंबानी काशी चाट भंडार में चाट का स्वाद ली
बाबा को नीता अंबानी ने एक करोड़ 51 लाख और मां अन्नपूर्णा मंदिर में एक करोड़ रुपये दान दी। दर्शन पूजन व आरती देखने के बाद नीता अंबानी ने काशी चाट भंडार में चाट का स्वाद ली।
दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा आरती में शामिल हुई
नीता अंबानी पहुंची उन्होंने 20 मिनट तक मां गंगा की आरती देखी मां भगवती की आरती देख मंत्र मुग्ध नजर आई आरती के दौरान वो पूरे समय मणी पर हाथ जोड़ खड़ी नजर आई ये दूसरी बार था जब वह दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा आरती में शामिल हुई साथ ही गंगा सेवा निधि कार्यालय में ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सोसाइटी सचिव सुरजीत सिंह, ट्रस्ट सचिव हनुमान यादव द्वारा अंगवस्त्र मोमेंटो व स्फटिक की माला, प्रसाद देकर स्वागत किया गया।
साथ ही संस्था के पदाधिकारियों द्वारा देश के अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में आयोजित होने वाले आकाश दीप महोत्सव एवम देव दीपावली महोत्सव के बारे में बताया संक्षिप्त विवरण दिया गया एवम आगामी देव दीपावली महोत्सव हेतु आमंत्रित भी किया गया जिसपर श्रीमति अंबानी द्वारा उपस्थिति हेतु अपनी संभावना व्यक्ति की साथ ही प्रख्यात डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे।
The Review
Nita Ambani
देश के सबसे धनी लोगों में शामिल, प्रमुख उद्यमी मुकेश अंबानी की पत्नी, रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी सोमवार की शाम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं।
Discussion about this post