BNP NEWS DESK। Varanasi Police Commissioner शासन ने कमिश्नरेट की कमान एडीजी अशोक मुथा जैन को सौंपी है। शीघ्र ही उनके कार्यभार संभालने की उम्मीद है। वर्ष 1995 बैच के आईपीएस जैन गुंटूर आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं। उनकी पहली पोस्टिंग वाराणसी में एसपी सिटी के तौर पर हुई थी। जिले के बारे में उन्हें भलीभांति जानकारी है। कार्यकाल के दौरान अपराधी खौफ खाते रहे। हाल ही में वे प्रतिनियुक्ति पर से लौटे हैं।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में डिप्टी डायरेक्टर जनरल
Varanasi Police Commissioner नियुक्त होने से पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में डिप्टी डायरेक्टर जनरल थे। इस पद पर रहते हुए उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे व अभिनेता सुशांत राजपूत – रिया चक्रवर्ती ड्रग प्रकरण की तफ्तीश भी की थी। हालांकि कमिश्नरेट में उनका अनुभव कितना कारगर होगा यह आने वाला समय बताएगा। अब तक कमिश्नरेट की कमान संभाले ए सतीश गणेश का कार्यकाल भी बेहतरीन रहा।
कोरोना काल से लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। दरोगा गोलीकांड का मात्र 13 दिनों में राजफाश किया। दो बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए पुलिस कमिश्नर को डीजीपी के प्रशंसा चिह्न व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को भी विभिन्न पदक से सम्मानित किया गया।
तीन नए पुलिस कमिश्नरेट में आयुक्त तैनात
यूपी में शासन ने सोमवार देर रात 16 आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में स्थापित नए पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्तों की तैनाती दी गई है। साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है।
आईजी अजय मिश्रा व गौतमबुद्ध नगर में आईजी लक्ष्मी सिंह को पुलिस आयुक्त का जिम्मा
गौतमबुद्ध नगर व वाराणसी के आयुक्तों को बदला गया है। शासन ने पुलिस कमिश्नरेट में आइजी स्तर के अधिकारियों को मौका दिया है। आगरा में आईजी डा. प्रीतिंदर सिंह, प्रयागराज में आइजी रमित शर्मा, गाजियाबाद में आईजी अजय मिश्रा व गौतमबुद्ध नगर में आईजी लक्ष्मी सिंह को पुलिस आयुक्त बनाई गई हैं।
वाराणसी के नए पुलिस आयुक्त बीते दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एडीजी अशोक मुथा जैन बनाए गए हैं। केंद्रीय प्रतियुक्ति से वापस आने के बाद अब तक प्रतीक्षारत चल रहे आईजी अजय मिश्रा । उन्हें पुलिस आयुक्त के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात
गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात रहे आईजी तरुण गाबा को भी फील्ड में तैनाती दी गई है। उन्हें आईजी लखनऊ रेंज बनाया गया है। इसके अलावा बरेली व प्रयागराज रेंज में नई तैनाती की गई हैं। अयोध्या, बहराइच व मथुरा की कमान भी बदली गई है। पुलिस विभाग में जल्द अन्य अधिकारियों के तबादलों की भी तैयारी है। आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज कमिश्नरेट में जल्द अन्य नए अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी।
नाम – वर्तमान तैनाती – नवीन तैनाती
अशोक मुथा जैन – एडीजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय – पुलिस आयुक्त वाराणसी।
आलोक सिंह – पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर – एडीजी, डीजीपी मुख्यालय।
ए.सतीश गणेश – पुलिस आयुक्त, वाराणसी – एडीजी, डीजीपी मुख्यालय।
लक्ष्मी सिंह – आईजी, लखनऊ रेंज – पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर।
अजय मिश्रा – आईजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय – पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद।
डा.प्रीतिंदर सिंह – आईजी, कारागार प्रशासन लखनऊ – पुलिस आयुक्त, आगरा।
रमित शर्मा – आइजी, बरेली रेंज – पुलिस आयुक्त प्रयागराज।
तरुण गाबा – सचिव, गृह विभाग – आईजी, लखनऊ रेंज।
डा.राकेश सिंह – आईजी, प्रयागराज रेंज – आईजी बरेली रेंज।
चंद्र प्रकाश द्वितीय – आइजी,एसएसएफ लखनऊ – आइजी, प्रयागराज रेंज।
मुनिराज जी – एसएसपी गाजियाबाद – एसएसपी आयोध्या।
प्रशांत वर्मा – एसएसपी अयोध्या – एसपी बहराइच।
केशव कुमार चौधरी – एसपी बहराइच – अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा।
शैलेश पांडेय – एसएसपी प्रयागराज – एसएसपी मथुरा।
अभिषेक यादव – एसएसपी मथुरा – एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ।
प्रभाकर चौधरी – एसएसपी आगरा – सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर।
The Review
Varanasi Police Commissioner
शासन ने कमिश्नरेट की कमान एडीजी अशोक मुथा जैन को सौंपी है। शीघ्र ही उनके कार्यभार संभालने की उम्मीद है।
Discussion about this post