बीएनपी न्यूज डेस्क। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं पद्मश्री भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पद्मश्री अजीत वाडेकर की स्मृति में दिव्यांगों के T-20 अटल- अजीत मेमोरियल नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी ग्राउंड पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि माननीय कमलेश पांडेय पूर्व आयुक्त दिव्यांगजन, भारत सरकार ने कहा कि कोई भी दिव्यांग नहीं है यदि दिव्यांग है तो सभी दिव्यांग है क्योंकि सभी किसी न किसी संसाधन का सहारा लेते हैं।
समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के समान है। हम सभी का यह दायित्व है कि दिव्यांग जनों को उचित अवसर उपलब्ध कराएं। मधुर भंडारकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग फिल्मों में रिल के हीरो बनाते हैं वास्तविक हीरो तो हमारी यह दिव्यांग खिलाड़ी हैं जो संघर्ष करते हुए भी जीत का जज्बा रखते हैं।
उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि शीघ्र ही भारत के सभी राज्यों की टीम को बुलाकर वाराणसी में मैच कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग क्रिकेटर एवं अन्य खिलाड़ियों को अवसर उपलब्ध कराने का सतत प्रयास जारी रखेगा।
समापन समारोह में भारत के श्रीकांत मिश्रा, प्रो कौशल किशोर मिश्र, संकाय अध्यक्ष, समाज विज्ञान संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय, अजय कुमार कमांडेंट सीआईएसफ, आर पी जयसवार निदेशक टाटा मेमोरियल कैंसर इंस्टीट्यूट, डॉ रीता प्रवक्ता महाराष्ट्र भाजपा, अशोक चौरसिया महामंत्री काशी क्षेत्र, प्रो मंगला कपूर, सजीज जोसेफ, प्रो अमरीश आईआईटी मुंबई, फादर चेतन जन विकास समिति, डॉ सीमा यादव, प्रो संजय श्रीवास्तव, प्रो मृत्युंजय मिश्रा दिव्यांग अधिकारी बीएचयू, राकेश जैन व्यापार मंडल अध्यक्ष, श्री श्याम सुंदर जी, श्री सुमित सिंह, डॉ मनोज तिवारी, सुबोध राय, नमिता सिंह, चंद्रकला रावत, श्याम जी, मदन मोहन वर्मा सुबोध राय, प्रदीप राजभर, आजाद तिवारी, सारिका दुबे एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ उत्तम ओझा, अतिथियों का स्वागत डॉ डॉक्टर संजय चौरसिया एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर तुलसी दास ने किया। आज दो मैच खेले गए एक लीग मैच तथा एक फाइनल मैच । लीग मैच उत्तर प्रदेश एवं उड़ीसा के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाया। उत्तर प्रदेश टीम के खिलाड़ी राहुल ने सबसे अधिक 30 रन 26 बाल खेल कर बनाया। उड़ीसा के राजेश ने 2 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। उड़ीसा की टीम ने इस मैच को 9.1 ओवर में आठ विकेट से जीत दर्ज किया। बलराम बस्तिया ने 25 बॉल खेलकर 35 रन 3 चौकों की मदद से बनाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
फाइनल मैच उत्तर प्रदेश एवं उड़ीसा के बीच खेला गया। उड़ीसा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 89 रन का लक्ष्य दिया। उड़ीसा की ओर से सबसे अधिक रन भरत पांडया ने 43 बाल खेलकर 29 रन बनाया। उत्तर प्रदेश टीम के बॉलर अवनीश ने 4 ओवर में 7 रन खर्च करके दो विकेट लिया। उत्तर प्रदेश ने फाइनल मैच 13.5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर जीत लिया। उत्तर प्रदेश की ओर से शानदार बैटिंग करते हुए सोनू ने पांच चौके की मदद से अर्धशतक बनाया। सोनू को फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच एवं मैन आफ सीरीज घोषित किया गया।
विजेता टीम उत्तर प्रदेश एवं रनर टीम गुजरात एवं उड़ीसा के खिलाड़ियों को भारत के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्राफी एवं चेक देकर सम्मानित किया। रनर टीम को देवा मेंटल हेल्थ वाराणसी तथा नई सुबह संस्था वाराणसी की ओर से चेक प्रदान किया गया। डॉ पंखुड़ी जैन ने मैच में शामिल सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से उपहार देकर सम्मानित किया। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भारा था उपस्थित जन समूह चौके, छक्के तथा कैच पकड़े जाने पर तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर रहे थे। मैच में राजेश यादव एवं राजकुमार यादव ने अंपायरिंग किया। कमेंट्री के दायित्व का निर्वहन धनंजय यादव तथा स्कोरिंग का काम कृष्णा यादव ने किया।
Discussion about this post