BNP NEWS DESK। weather update अगर आप सोच रहे हैं कि मई का महीना आज से लग गया है और अब गर्मी और हीटवेव का वक्त आ गया है तो थोड़े दिन और चैन की सांस ले लीजिए. मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह अभी ऐसी कोई संभावना नहीं है.
अभी फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिली रहेगी. सूरज की तपिश आठ मई से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब से राजस्थान, यूपी से हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़ सहित कम से कम 15 राज्यों में इस दौरान तेज बारिश बारिश और तूफान आएगा. इतना ही नहीं आईएमडी ने कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना ताई है. लोगों को बिजली गिरने से बचने के लिए खुले स्थानों पर ना जाने की चेतावनी भी दी गई है.
weather update आईएमडी ने देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए दो अलर्ट जारी किए हैं. एक अलर्ट पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के लिए है, जिसमें कहा गया है कि बारिश, तूफान, बिजली गिरना, ओलावृष्टि सहित तेज हवाएं चलेंगी. यह मौसमी उथल-पुथल 4 मई से 7 मई तक जारी रहने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार पूर्वी और मध्य भारत में 4 मई तक हल्की से मध्यम बारिश तूफान रहेगा. साथ ही 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके चलते ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रभावित रह सकते हैं.
चक्रवाती परिसंचरण और ट्रफ लाइन यानी द्रोणिका के कारण मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है. बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और ओले किगरने की भी आशंका है.
बिजली गिरने के भी आसार
उधर, उत्तर-पश्चिम भारत में 7 मई, 2025 तक एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे क्षेत्रों में बारिश, धूल भरी आंधी, तूफान जैसी स्थिति रहेगी. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश होगी. कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है.
यह मौसमी गतिविधि गर्मी से राहत तो दे सकती है, लेकिन किसानों और बाहरी गतिविधियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है
प्री-मानसून बारिश
आमतौर पर जून के पहले सप्ताह में केरल में मानसून दस्तक दे देता है. दिल्ली में मानसून के पहुंचने की औपचारिक तारीख 27 जून है. इससे पहले उत्तर भारत में तेज गर्मी कहर ढहाएगी. इस वक्त देश में प्री-मानसून बारिश का दौरा जारी है।
मौसम विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से मौसम के अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी है। लोगों से कहा गया है कि वे तूफान और तेज हवाओं के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, बिजली गिरने के जोखिम से बचने के लिए खुले मैदानों से दूर रहें और अपने घरों व फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं.
Discussion about this post