बीएनपी न्यूज डेस्क। Mamata Cabinet Reshuffle पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी सरकार के मंत्री परिषद में बड़े स्तर पर फेरबदल किए हैं। बुधवार को कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली। नई मंत्री परिषद में 5 कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री के रूप में बाबुल सुप्रियो और पार्थ भौमिक ने शपथ ली। ममता सरकार में कैबिनेट मंत्रियों पद की शपथ लेने वालों में बाबुल सुप्रियो, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिकी, उदयन गुहा और प्रदीब मजूमदार शामिल हैं। जबकि स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों में बिप्लब रॉय चौधरी ने शपथ ली। वहीं, तजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन राज्य मंत्री बनाए गए हैं।
आदिवासी नेता बीरबाहा हांसदा ने भी ली शपथ
आदिवासी नेता व झाड़ग्राम से विधायक बीरबाहा हांसदा व पांशकुड़ा पूर्व के विधायक बिप्लव रायचौधरी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद के लिए शपथ ली। गौरतलब है कि बीरबाहा हांसदा इससे पहले राज्यमंत्री थीं, बुधवार को उन्होंने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली। इसके अलावा ताजमुल हुसैन व सत्यजीत बर्मन ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
लंबे समय से खाली थे मंत्रियों के पद
Mamata Cabinet Reshuffle उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कई मंत्रियों के पद लंबे समय से रिक्त हैं. सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडेय सरीखे नेताओं की मौत के बाद उनकी जगह किसी को मंत्री नहीं बनाया गया। अभी पार्थ चटर्जी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किये गये हैं। स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) भर्ती घोटाला में पार्थ की गिरफ्तारी हुई, तो उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया।
पश्चिम बंगाल में 7 नए जिले बनाने का भी ऐलान
ममता ने पश्चिम बंगाल में 7 नए जिले बनाने का भी ऐलान किया है। इनमें सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट शामिल होगा। इन जिलों के जुड़ने के बाद बंगाल में कुल जिलों की संख्या 30 हो जाएगी।
इस बार ममता बनर्जी नौकरशाही में भी बड़े बदलाव कर सकती हैं। खबर है कि सीएम इस बार शिक्षा सचिव को बदल दें। इस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी किसी दूसरे ईमानदार अफसर को देने की बात सामने आ रही है। इसी तरह पार्टी में भी कुछ बड़े परिवर्तन संभव हैं। इस लिस्ट में जिला अध्यक्षों को बदला जा सकता है, युवाओं को पार्टी में और ज्यादा तरजीह दी जा सकती है। लेकिन अभी ये सिर्फ अटकलें हैं और फाइनल फैसला अभिषेक बनर्जी और ममता ही लेने वाली हैं।
The Review
Mamata Cabinet Reshuffle
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी सरकार के मंत्री परिषद में बड़े स्तर पर फेरबदल किए हैं। बुधवार को कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली। नई मंत्री परिषद में 5 कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री के रूप में बाबुल सुप्रियो और पार्थ भौमिक ने शपथ ली। ममता सरकार में कैबिनेट मंत्रियों पद की शपथ लेने वालों में बाबुल सुप्रियो, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिकी, उदयन गुहा और प्रदीब मजूमदार शामिल हैं।
Discussion about this post