बीएनपी न्यूज डेस्क। यूपी बैक इंपलाइज यूनियन से सम्बद्ध सभी बैंक संगठनों की ओर से 28 व 29 मार्च को हड़ताल किया जाएगा। इसके साथ ही शनिवार व रविवार को अवकाश के कारण दो दिन बैंक बंद रहते हैं। इस प्रकार बैंकों की चार दिनों तक लगतार बंदी रहेगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने शुक्रवार को महमूरगंज स्थित बैंक आफ इंडिया के जोनल आफिस में बैठक की और प्रदर्शन भी किया।
यूनियन के सचिव संजय शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दो दिवसीय बैंक हड़ताल किया जाएगा। यह प्रदर्शन नौ सूत्रीय मांगों के लिए किया जा रहा है। बैंककर्मियों की मांगों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ करना, बैंका का निजीकरण बंद करना, सजावटी छंटनी बंद करना, बैंक जमाराशियों पर ब्याज दरें बढ़ाना, आउट सोर्सिंग बंद करना, नई पेंशन योजना को निरस्त करना, सभी अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करना शामिल हैं। इस मौके आरबी चौबे, सुनील सेठ, ईमरान अली, प्रमोद द्विवेदी, शीतला प्रसाद दुबे, अरुण ओझा, अरुण तिवारी, पीके घोष, बालेश्वर सिंह, जितेंद्र सोनकर, मोहित गोंड, अनंत मिश्र, कमल राय, गुड्डू आदि मौजूद थे।
एलआईसी दफ्तरों में तालाबंदी, हड़ताल होगा
देश के सभी एलआईसी दफ्तरों में तालाबंदी, हड़ताल होगा l इस हड़ताल से कैश कलेक्शन में हर एक काउंटर पर 8 लाख का नुकशान होगा, कलेक्शन बंद रहेगा, देश भर में करोड़ों का कारोबार ठप रहेगा l यह हड़ताल अखिल भारतीय यूनियन AIIEA के आह्वान पर बनारस में VDIEA यूनियन द्वारा हड़ताल का पालन कराया जायगा I
एलआईसी वाराणसी मंडल के मुख्यालय में दिन भर ताला बंद रहेगा, कैश कलेक्शन नहीं होगा, नारेबाजी, प्रदर्शन, सभा, भाषण का दौर चलता रहेगा और सैकड़ों कर्मचारी प्रदर्शन कर अपने गुस्से, अपनी मांग को दोहराते रहेंगे l वाराणसी मंडल के मुख्यालय भेलुपूरा, वाराणसी सह चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, बलिया, शक्ति नगर, गाजीपुर,वाराणसी शहर के सभी एलआईसी दफ्तर बंद रहेंगे ताला बंदी रहेगी, और कैश कलेक्शन ठप रहेगा lइस दो दिवसीय हड़ताल के बाद भी सरकार हमारी बात को नहीं मानते हैं तो हमे बाध्य होकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाना पड़ेगा ll
Discussion about this post