BNP NEWS DESK । Indian Industries Association इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वाराणसी की एक अति आवश्यक बैठक एसोसिएशन के मलदहिया स्थित कार्यालय में संपन्न हुई।
Indian Industries Association एसोसिएशन में चर्चा का मुख्य विषय विद्युत कर्मियों की हड़ताल से उत्पन्न स्थिति प्रशासन के संज्ञान में देना जिससे उस समस्या का त्वरित निवारण हो सके।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आरके चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के शानदार व सफल आयोजन से उद्यमियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने हेतु प्रदेश के उद्यमियों ने कमर कस ली परंतु विद्युत कर्मियों की हड़ताल से उत्पन्न औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की दुर्वव्यस्था से पार पाने हेतु प्रशासन की नाकामी ने उद्यमियों का मनोबल टूटने से निराशा का भाव उत्पन्न किया है।
आईआईए के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेश भाटिया ने बताया कि पूर्वांचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र रामनगर में कल रात से ही विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है, ओधोगिक अस्थान चांदपुर में भी पूरी रात विद्युत आपूर्ति में ट्रिपिंग से ओधोगिक उत्पादन बाधित रहा। करोड़ों रुपए का राजस्व देने वाले इन क्षेत्र में विद्युत कर्मियों की हड़ताल के बाद इसकी सुध लेने वाला कोई सक्षम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं है विद्युत विभाग के अधिकारियों के मोबाइल बंद पड़े हैं उद्यमी असहाय की स्थिति में है यही स्थिति कमोबेश पूरे पूर्वांचल की है।
बैठक में मुख्य रूप से आईआईए के फूड कमेटी के चेयरमैन दीपक बजाज, मंडली अध्यक्ष नीरज पारीख मंडलीय सचिव प्रशांत अग्रवाल आईआईए वाराणसी के चैप्टर चेयरमैन अनुपम देवा चैप्टर सचिव ओपी बदलानी आईआईए कार्यकारिणी के सदस्य दयाशंकर मिश्रा, राकेश जायसवाल, रतन सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे
The Review
Indian Industries Association
Indian Industries Association इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वाराणसी की एक अति आवश्यक बैठक एसोसिएशन के मलदहिया स्थित कार्यालय में संपन्न हुई
Discussion about this post