BNP NEWS DESK। smart City देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब देश की सबसे स्मार्ट सिटी और मध्य प्रदेश सबसे स्मार्ट प्रदेश बन गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को इंदौर में आयोजित स्मार्ट सिटी कान्क्लेव में स्मार्ट सिटी से संबंधित विभिन्न श्रेणियों में कई शहरों व प्रदेशों को सम्मानित किया।
smart City अवार्ड श्रेणी में सूरत ने दूसरा और आगरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्मार्ट राज्य श्रेणी में तमिलनाडु को दूसरा और राजस्थान व उत्तर प्रदेश को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ पहले स्थान पर रहा। अलग-अलग श्रेणियों में 66 पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि देश अमृतकाल से गुजर रहा है। इस महत्वपूर्ण कालखंड में हमें आगे बढ़ना है। सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर ने देश का सबसे स्वच्छ शहर होने के साथ-साथ अपने आप को सबसे स्मार्ट सिटी भी साबित किया है।
स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल 100 शहर देश की जीडीपी में बड़ा योगदान करते हैं। वर्ष 2047 तक हमारे देश की शहरी आबादी करीब 87 करोड़ हो जाएगी। हमें इस दिशा में सोचना होगा कि शहरों में जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय स्तर पर कैसे काम कर सकते हैं।
स्मार्ट सिटी मिशन ने शहरों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्मार्ट सिटी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और काम करने की जरूरत है। इंदौर, सूरत, कोहिमा सहित कई शहरों ने जनभागीदारी के अच्छे उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। शहरों और नगरवासियों की बढ़ती आकांक्षाओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर भविष्य का रोडमेप तैयार करें।
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री हरदीपसिंह पुरी, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर सहित मध्य प्रदेश के कई मंत्री सहित 60 से ज्यादा शहरों के महापौर और स्मार्ट सिटी सीईओ शामिल हुए।
अगला स्मार्ट सिटी कान्क्लेव पांच अप्रैल, 2024 को होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इंदौर की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर दौर में आगे रहने का नाम इंदौर है। इंदौर अब इसका आदी हो चुका है।
इनका हुआ सम्मान
श्रेणी: निर्मित पर्यावरण
विजेता: कोयंबटूर (प्रथम), इंदौर (द्वितीय), न्यू टाउन कोलकाता (तृतीय), कानपुर (तृतीय)
श्रेणी: संस्कृति
विजेता: अहमदाबाद (प्रथम), भोपाल (द्वितीय), थंजूर (तृतीय)
श्रेणी: अर्थव्यवस्था
विजेता: जबलपुर (प्रथम), इंदौर (द्वितीय), लखनऊ (तृतीय)
श्रेणी: शासन
विजेता: चंडीगढ़ (प्रथम), पिंपरी चिंचवड़ (द्वितीय), जबलपुर (तृतीय), उदयपुर (तृतीय)
श्रेणी: आइसीसीसी व्यापार माडल
विजेता: अहमदाबाद (प्रथम), सूरत (द्वितीय), आगरा (तृतीय), ग्वालियर (तृतीय)
श्रेणी: गतिशीलता
विजेता : चंडीगढ़ (प्रथम), न्यू टाउन कोलकाता (द्वितीय), सागर (तृतीय)
श्रेणी: स्वच्छता
विजेता: इंदौर (प्रथम), काकीनाड़ा (द्वितीय), अहमदाबाद (तृतीय), चंडीगढ़ (तृतीय)
श्रेणी: सामाजिक पहलु
विजेता: वडोदरा (प्रथम), आगरा (द्वितीय), रायपुर (तृतीय), थूथूकुड़ी (तृतीय)
श्रेणी: शहरी पर्यावरण
विजेता: इंदौर (प्रथम), शिवमोग्गा (द्वितीय), जम्मू (तृतीय)
श्रेणी: जल
विजेता: इंदौर (प्रथम), आगरा (द्वितीय), राजकोट (तृतीय)
श्रेणी: अभिनव आइडिया
विजेता: हुबली (प्रथम), सूरत (द्वितीय), रायपुर (तृतीय)
श्रेणी: कोविड अभिनव पुरस्कार
विजेता: सूरत (प्रथम), इंदौर (द्वितीय), आगरा (तृतीय)
श्रेणी: पश्चिम जोन सिटी अवार्ड
विजेता: अहमदाबाद, सोलापुर
श्रेणी: दक्षिण जोन स्मार्ट सिटी अवार्ड
विजेता: बेलागावी, कोयंबटूर
श्रेणी: पश्चिम जोन स्मार्ट सिटी अवार्ड
विजेता: भुवनेश्वर, कोहिमा, रांची
श्रेणी: उत्तर जोन स्मार्ट सिटी अवार्ड
विजेताः नामची, उदयपुर, वाराणसी, कोहिमा
The Review
smart City
smart City देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब देश की सबसे स्मार्ट सिटी और मध्य प्रदेश सबसे स्मार्ट प्रदेश बन गया है।
Discussion about this post