BNP NEWS DESK। Asian Games 2023 एशियन गेम्स में रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पदकों की झड़ी लगा दी। निशानेबाजों से लेकर बैडमिंटन और गोल्फ से लेकर एथलेटिक्स में भारत ने तीन स्वर्ण सहित 15 पदक अपनी झोली में डाले, जो हांगझू में एक दिन में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
भारत के कुल 53 पदक हो गए हैं
Asian Games 2023 इसके साथ ही भारतीय एथलीटों ने पदकों का अर्धशतक भी पूरा कर लिया। भारत के कुल 53 पदक हो गए हैं। इन एशियन गेम्स में भारत 100 पदक के आंकड़े को पार करने के लक्ष्य के साथ उतरा है और उसने अब तक आधा सफर तय कर लिया है। एशियन गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में था।
जब उसने 16 स्वर्ण सहित 70 पदक जीते थे। जिस तरह भारत का अब तक का प्रदर्शन रहा है उससे यह लगभग तय है कि भारत जकार्ता के प्रदर्शन को आसानी से पीछे छोड़ देगा।
एथलेटिक्स में मिले दो स्वर्ण
एथलेटिक्स में रविवार को भारतीय एथलीटों ने दो स्वर्ण सहित नौ पदक अपने नाम किए। पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने एशियन रिकार्ड के साथ सोना जीता, पुरुषों के गोलाफेंक में तजिंदर पाल सिंह तूर ने खिताब बरकरार रखते हुए एक बार फिर भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला।
अविनाश ने 8:19.50 सेकेंड में दौड़ पूरी कर एशियन रिकार्ड ध्वस्त किया। उन्होंने ईरान के हुसैन केहानी का रिकार्ड तोड़ा। केहानी ने जकार्ता एशियन गेम्स में 8:22.79 सेकेंड का रिकार्ड बनाया था। वहीं, तूर ने अपने अंतिम प्रयास में 20.36 मीटर के साथ स्वर्ण जीता।
निशानेबाजों का दमदार प्रदर्शन
भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता।
पुरुषों की ट्रैप टीम स्पर्धा में पृथ्वीराज टोंडाईमन, कीनन चेनाई और जोरावर सिंह संधू की तिकड़ी ने कुल 361 के स्कोर के साथ सोने पर निशाना लगाया। कीनन ने व्यक्तिगत स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। वहीं, महिलाओं की ट्रैप टीम स्पर्धा में मनीषा कीर, प्रीति रजक और राजेश्वरी कुमारी ने रजत पदक जीता। निशानेबाज हांगझू में 22 पदक जीत चुके हैं।
– एथलेटिक्स में अविनाश साबले और तजिंदर पाल तूर ने दिलाया सोना
– निशानेबाजी की ट्रैप स्पर्धा में पृथ्वीराज, कीनन और जोरावर को स्वर्ण, व्यक्तिगत स्पर्धा मे कीनन को कांसा
– निशानेबाज मनीशा कीर, प्रीति रजक और राजेश्वरी कुमारी ने ट्रैप टीम स्पर्धा में दिलाई चांदी
– बैडमिंटन में चीन से हारकर भारतीय पुरुष टीम को मिला रजत पदक
– गोल्फ में अदिति अशोक ने जीता ऐतिहासिक रजत पदक
– महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में विवाद के बाद ज्योति याराजी को मिला रजत पदक
– महिलाओं व पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में क्रमश: हरमिलन बेंस और अजय ने जीती चांदी
– लंबी कूद एथलीट मुरली श्रीशंकर ने भी जीता रजत, पुरुष 1500 मीटर दौड़ में जानसन को कांस्य
– चक्का फेंक में सीमा पूनिया ने जीता कांस्य, नंदिनी अगसारा ने 800 मीटर हेप्थालान में जीता कांसा
The Review
Asian Games 2023
Asian Games 2023 एशियन गेम्स में रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पदकों की झड़ी लगा दी।
Discussion about this post