बीएनपी न्यूज डेस्क। भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारत की जीत के हीरो रवि कुमार और राज बावा रहे। रवि ने 4 विकेट चटकाये, तो राज बावा ने 5 विकेट लिये और 35 रन भी बनाये. जबकि बल्लेबाजी में उपकप्तान शेख राशिद और कौशल सिंधु ने 50-50 रन बनाये. सिंधु 54 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाये और आखिर तक आउट भी नहीं हुए। कप्तान यश धुल केवल 17 रन बना पाये और हरनूर सिंह ने 21 रन बनाये. इंग्लैंड को भारत ने पहले 189 रन पर ऑल आउट कर दिया, फिर 6 विकेट खोकर 47.4 ओवर में 195 रन बनाकर मैच जीत लिया. इंग्लैंड का फाइनल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। इंग्लैंड 24 साल बाद फाइनल में पहुंचा था। इससे पहले इंग्लैंड 1998 में वर्ल्ड चैंपियन बना था।
तेज गेंदबाज राज बावा को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया। राज बावा ने 9.5 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन दिया और 5 विकेट चटकाये. जबकि एक मेडन ओवर भी उन्होंने डाला. इसके अलावा बावा ने 54 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से महत्वपूर्ण 35 रन भी बनाये।
यश धुल ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है. धुल अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाले भारत के पांचवें कप्तान बन गये हैं. धुल इसके साथ ही मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ के क्लब में शामिल हो गये हैं. तेज गेंदबाज राज बावा को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया। राज बावा ने 9.5 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन दिया और 5 विकेट चटकाये. जबकि एक मेडन ओवर भी उन्होंने डाला. इसके अलावा बावा ने 54 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से महत्वपूर्ण 35 रन भी बनाये।
तेज गेंदबाज राज बावा को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया. राज बावा ने 9.5 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन दिया और 5 विकेट चटकाये. जबकि एक मेडन ओवर भी उन्होंने डाला. इसके अलावा बावा ने 54 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से महत्वपूर्ण 35 रन भी बनाये।
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाने में राज बावा के आलराउंड प्रदर्शन का बड़ा योगदान रहा। भारत ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर रिकार्ड पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। भारत की इस जीत के सही मायने में हीरो तो राज बावा रहे जिन्होंने पहले गेंद से और फिर बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान दिया। राज बावा के आलराउंड प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर आफ द मैच’ का खिताब भी दया गया।
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी-
2000- रतिंदर सोढ़ी
2008- अजितेश अरगल
2012- उन्मुक्त चंद
2018- मनजीत कालरा
2022- राज बावा
Discussion about this post