BNP NEWS DESK। Gujrat Assembly गुजरात में बीजेपी प्रचंड जीत के रथ पर सवार होकर एक बार फिर से सत्ता में वापसी करने में सफल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री Bhupendra Patel के साथ 16 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली है. जिसमें 8 कैबिनेट मंत्री, 2 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 6 राज्य मंत्री शामिल हैं. बीजेपी विधायक कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली है.
Gujrat Assembly पारडी से जीते कनुभाई देसाई पिछली सरकार में वित्त मंत्री थे. ऋषिकेश पटेल विसनगर से जीते हैं और पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. राघवजी पटेल जामनगर (ग्रामीण) से जीते हैं और पिछली सरकार में कृषि मंत्री थे. सिद्धपुर से चुनाव जीते बलवंत राजपूत जीआईडीसी में चेयरमैन हैं.
कुंवरजी बावलिया,जसदन सीट से जीते हैं और कोली समुदाय का बड़ा चेहरा हैं. वे विजय रूपानी सरकार में मंत्री रहे थे. मुलु भाई बेरा खम्भालीया सीट से जीते हैं और मंत्री रहे हैं. जबकि भानु बेन बाबरिया राजकोट (ग्रामीण) सीट से जीती हैं और तीसरी बार विधायक बनी हैं. कुबेर डिंडोर सन्तराम सीट से जीते हैं और पिछली सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे.
(स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ
इसके साथ ही हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है. जबकि गुजरात में भाजपा ने 6 राज्य मंत्री बनाए हैं. जिन लोगों ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ उनमें भाजपा विधायक परषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक होगी और सभी मंत्रियों के विभागों की घोषणा कर दी जाएगी.
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ लेने वाले
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ लेने वाले हर्ष सांघवी इससे पहले की सरकार में गृह राज्य मंत्री थे. बच्चू खाबड़ देवगढ़ बारिया से जीते हैं और आनंदी बेन पटेल सरकार मे वन राज्य मंत्री थे. भीखू सिंह परमार मोडसा से विधायक हैं.पहली बार चुनाव लड़े हैं और बीजेपी का ओबीसी चेहरा हैं.
परसोत्तम सोलंकी भावनगर (ग्रामीण) सीट से जीते हैं और एक बड़ा कोली चेहरा माने जाते हैं. कुंवरजी हलपती मांडवी से विधायक हैं. जबकि प्रफुल्ल पंशेरिया कामरेज से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. मुकेश पटेल ओलपाड से विधायक हैं. वे पिछली सरकार में कृषि राज्य मंत्री थे.
The Review
Gujrat Assembly
गुजरात में बीजेपी प्रचंड जीत के रथ पर सवार होकर एक बार फिर से सत्ता में वापसी करने में सफल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री Bhupendra Patel के साथ 16 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली है.
Discussion about this post