BNP NEWS DESK। Dipawali mahotsav सिद्धि काली माता आश्रम, दशाश्वमेध के खालिसपुरा द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष आश्रम के प्रांगण में दीपावली महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ। इसी क्रम में रविवार को सामान्य ज्ञान, चित्रकला और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का संचालन निधि समृद्धि और इशिता आचार्य ने किया ।
Dipawali mahotsav दूसरे दिन भजन शंख वादन प्रतियोगिता संपन्न हुई । ब्रोतति दास गुप्ता तथा पूजा बसाक निर्णायक थे।
प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों में साक्षी दास, निहाल यादव और आनंद चक्रवर्ती रहे।
आज तीसरे दिन सुलेख, मेहंदी और नृत्य प्रतियोगिता हुई ।जिसमे निर्णायक के रूप में डॉ. अपर्णा हालदार और सुश्री विदुषी जायसवाल मौजूद रही।
नृत्य प्रतियोगिता में क्लास 2 के रुद्रांश शिव दत्त तृतीय स्थान पर रहे। साक्षी दास द्वितीय स्थान पर रही । प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से करीब 500 से भी अधिक प्रतिभागी हिस्सा लिये ।
तीनों कार्यक्रम में जंगमबाड़ी वार्ड के पार्षद विजय द्विवेदी, डॉ. सुनील मिश्रा और डॉ कल्पना मुख्य अतिथि रहे।
दीपावली महोत्सव का समापन 3 नवंबर को होगा। सभी प्रतियोगिताओं में संस्था के सदस्य सौरभ दास, तनुश्री नाग, श्यामली चटर्जी, रतन चटर्जी, काकुली रॉय चौधरी , ओम प्रकाश राय चौधरी, वर्षा रक्षित, श्रद्धा चटर्जी, कार्यक्रम अधिशासी अनुपम मुखर्जी एवं सहायक अधिशासी विनीता मुखर्जी प्रतियोगिता प्रभारी आराधना चक्रवर्ती व कृष्ण आचार्य मौजूद रहे।
The Review
Dipawali mahotsav
सिद्धि काली माता आश्रम, दशाश्वमेध के खालिसपुरा द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष आश्रम के प्रांगण में दीपावली महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ।
Discussion about this post