Bnp News Post। Ruckus in BHU काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस बंटवारे का विरोध कर रहे दो छात्र संगठनों में रविवार को झड़प हो गई। एबीवीपी और AISA संगठन के छात्रों के बीच जमकर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि इस बीच पुलिस ने एक रिसर्च स्कॉलर को हिरासत में लिया है और उसे लंका थाना ले गई है।
Ruckus in BHU आइआइटी व बीएचयू का विभाजन को लेकर सिंहद्वार पर पिछले तीन दिन से धरने पर बैठे आईसा कार्यकर्ताओं द्वारा नारे बाजी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आपस मारपीट में घायल अभाविप महिला कार्यकर्ता अदिति व मेघा घायल हो गई ।
खबर है कि रविवार को AISA तथा BSM (भगत सिंह छात्र मोर्चा) के बाहरी गुंडों ने परिसर में हिंदुत्व विरोधी नारे लगाए तथा छात्रों के साथ मारपीट कर अराजकता फैलाने का प्रयास किया। इसी का विरोध कर रही एबीवीपी की छात्राओं पर भी हमला किया है, जिससे उन्हें काफी गंभीर चोट आई है। Ruckus in BHU
आईआईटी छात्रा के साथ परिसर में छेड़खानी को घटना के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय में परिसर के अंदर दीवार बनाने को लेकर भी एक अलग आंदोलन शुरू हो गया है। इस बीच रविवार को सिंह द्वार पर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान छात्रों के दो गुट आपस में ही भिड़ और जमकर झड़प के साथ ही छात्राओं ने एक दूसरे के बाल और कपड़े खींचे ।
Ruckus in BHU जिसके कारण एबीवीपी और आईसा के छात्रों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। इसके बाद मुख्य द्वार पर काफी देर तक अफरा- तफरी का माहौल रहा। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पहले से सतर्कता के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
प्रदर्शन के दौरान झड़प को लेकर पुलिस एक सुरक्षा कर्मियों और पुलिस ने एक रिसर्च स्कॉलर को हिरासत में लेकर लंका थाना थाने भेज दिया।
छात्र छात्राओं ने लगातार दो दिन से सिंह द्वार बंद कर धरना प्रदर्शन और विरोध के दौरान रविवार को आईसा के सदस्य नारे लगा रहे थे। इसी बीच कुछ छात्र प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कुलपति और चीफ प्रॉक्टर का पुतला फूंकने जा रहे थे ।
इस बीच जब प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस फोर्स ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वे आग बबूल हो उठे और एवीबीपी , प्रधानमंत्री और संघ विरोधी नारे लगाने लगे ।
इसके बाद वहां पहुंचे एवीबीपी संगठन के सदस्य भड़क उठे।इसी बात को लेकर दोनों तरफ से गाली-गलौज और नोकझोंक शुरू हो गई।इस दौरान एवीबीपी वालों ने बोला कि इन्हें तो NIA की टीम ने उठाया था । आतंकवादी हैं ये जिसपर आईसा की तरफ से भी इसका जवाब दिया गया।
तीन दिन बाद भी छात्रा से छेड़खानी के आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर
बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ परिसर में हुई छेड़खानी की घटना को तीन दिन बीतने के बाद भी आरोपित पकड़ से दूर हैं । जबकि इस मामले में क्राइम ब्रांच जिले की पुलिस सहित एसटीएफ भी लगी है। इस मामले की पल पल की जानकारी पुलिस मुख्यालय से ली जा रही है। एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तीन तीन टीमें गिरफ्तारी के लिए लगी हैं ।
अबतक करीब 10 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी । हैदराबाद गेट के पास से मिले फुटेज के आधार पर भी पुलिस जांच में जुटी है। लेकिन इस मामले में फिलहाल कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है।
घटना के बाद आक्रोशित छात्र छात्राओं ने 11 घंटे तक प्रदर्शन किया जिसमें सुरक्षा संबंधित सभी मांगे मान ली गई । इस मामले में पुलिस कमिश्नर से लेकर सभी उच्चाधिकारी इस मामले की जांच में लगे हैं ।
घटना के बाद से ही परिसर में लगातार जगह जगह धरना प्रदर्शन और तनाव को देखते हुए घटनास्थल के पास से लेकर परिसर में पुलिस बल लगातार चक्रमण कर रहे हैं ।
The Review
Ruckus in BHU
U काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस बंटवारे का विरोध कर रहे दो छात्र संगठनों में रविवार को झड़प हो गई।
Discussion about this post