बीएनपी न्यूज डेस्क। केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश में बाजार कारोबार और बैंकों की कार्यप्रणाली में सुधार की लगातार कोशिशें कर रहे हैं। इसको लेकर आज 18 अप्रैल, सोमवार से बैंकों की कार्यप्रणाली में एक नई शुरुआत होने जा रही है। अब बैंक नए समय पर खुलेंगे और बंद होंगे। यह सुविधा देश के कई और राज्यों में लागू हो रही है। करीब दो साल पहले कोरोना महामारी की वजह से देश में बैंकिंग कारोबार के समय और बाजार कारोबार के समय में बदलाव कर दिया गया था। मगर अब हालात काबू में हैं, ऐसे में आरबीआई ने पुरान समय लागू करने का निर्णय लिया है, जो आज से शुरू हो जाएगा।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के बाद आज से बैंकों के कार्य समय में बदलाव किया गया है। अब बैंक रोज सुबह 9 बजे खुलेंगे और शाम को 4 बजे बंद होंगे। यानी ग्राहकों को कामकाज के लिए 1 घंटे का ज्यादा समय मिलेगा। वहीं, बैंक अधिकारी 4 बजे के बाद अपना इंटरनल/ऑफिशियल काम कर सकेंगे। 2 साल पहले तक कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से देश में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकिंग कार्य समय को कम कर दिया था। इसके पीछे उद्देश्य था कि बैंक में एक ही दिन में ज्यादा लोगों की भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। तब बैंक में कामकाज सुबह 10 बजे से दोपहर को 3:30 बजे तक होता था। अब क्योंकि कोरोनावायरस की स्थिति सामान्य हो चुकी है, ऐसे में बैंक का समय पहले की तरह ही करने का निर्णय लिया गया है।
Discussion about this post