BNP NEWS DESK। CENTUARY YEAR OF DCGIC दुर्गाचरण गर्ल्स इंटर व प्राइमरी स्कूल का तीन दिवसीय शताब्दी महोत्सव नौ नवंबर तक मनाया गया। सोनरपुरा स्थित कूच विहार कालीबाड़ी परिसर में विविध आयोजन हुए। पहले दिन 9 नवंबर को उद्घाटन स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने किया।
CENTUARY YEAR OF DCGIC दूसरे दिन पद्मश्री प्रोफेसर राजेश्वर आचार्य व विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। वहीं समापन समारोह में 11 नवंबर को सांसद दर्शना सिंह व भारतेन्दु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष डा. रतिशंकर त्रिपाठी रहे। समारोह में नारी शिक्षा की 100 वर्षों की यात्रा का जश्न दिखा। स्वागत संस्था के प्रबंधक व सचिव देवाशीष दास और आभार प्रधानाचार्य डा. पद्मजा शर्मा ने प्रकट किया। संचालन सौगत भट्टाचार्य व रीति सांन्याल ने किया।
सचिव देवाशीष दास ने कहा कि संस्था की स्थापना 1924 में हुई थी। सोनारपुरा क्षेत्र में पांच छात्राओं से शुरू होने वाले इस विद्यालय के प्राथमिक से माध्यमिक स्तर के विभिन्न कक्षाओं में करीब 2500 छात्राएं है।
विद्यालय की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। तीन दिनों तक चलने वाले समारोह में महिषासुरमर्दिनी नाट्य मंचन के साथ ही नृत्य-गीत व वादन हुए।
इसमें विदुषी डा. सुचरिता गुप्ता, प्रोफेसर प्रवीण उदव, मुंबई की रेणु नागर, कोलकाता की बिदीप्ता चक्रवर्ती, सेंजूता दास भी शामिल हुईं। बीएचयू संगीत कला मंचन के 35 छात्रों ने एक साथ तबला वादन किया। वहीं दुर्गाचरण गर्ल्स स्कूल की सौ छात्राओं ने गायन प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
The Review
CENTUARY YEAR OF DCGIC
दुर्गाचरण गर्ल्स इंटर व प्राइमरी स्कूल का तीन दिवसीय शताब्दी महोत्सव नौ नवंबर तक मनाया गया।
Discussion about this post