बीएनपी न्यूज डेस्क। पाकिस्तान की सियासत से इस वक्त की बड़ी खबर है कि अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान की पार्टी के 50 मंत्री लापता हो गए हैं। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई को बड़ा झटका लगा है। इमरान खान की कुर्सी जाने वाली है। वैसे इमरान खान के डर की एक और वजह है. पाकिस्तान में 75 साल के इतिहास में एक भी ऐसा चुना हुआ प्रधानमंत्री नहीं है, जिसने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया हो। अब इमरान खान इस इतिहास की अगली कड़ी साबित हो सकते हैं।
इमरान खान का इस्तीफा देना तय!
बता दें कि इमरान खान की सरकार के 25 संघीय,19 सहायक और 4 राज्य मंत्री लापता हैं। संकट की घड़ी में इमरान के मंत्री मैदान छोड़कर भाग गए हैं। इमरान खान को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ेगा अब ये लगभग तय होगा।
पाकिस्तान की संसद में कब पेश होगा अविश्वास प्रस्ताव?
गौरतलब है कि संकट में कई करीबियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का साथ छोड़ दिया है। 28 मार्च को पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश होगा। 31 मार्च से 4 अप्रैल के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा।
समय से पहले आम चुनाव करा सकते हैं इमरान खान
इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को पाकिस्तानी संसद में पेश नहीं कर सका। अब ये प्रस्ताव सोमवार को पेश किया जाएगा। इस बीच इमरान सरकार ने संकेत दिए हैं कि अगर उसे सत्ता से हटने की नौबत आई तो वो समय से पहले आम चुनाव करवा सकती है। यानी विपक्ष को मात देने के लिए इमरान खान चुनाव का दांव चल सकते हैं।
रैली में विपक्षियों पर बरसे इमरान, ‘अब तक चुका रहा हूं उनका लिया हुआ कर्ज’
इस्लामाबाद की रैली में इमरान खान ने जैसे ही बोलना शुरू किया तो उनके माइक ने उनका साथ छोड़ दिया. उन्होंने रैली में लोगों से कहा कि आज मुझे आपसे दिल की बात करनी है। उन्होंने रैली में कहा, ‘मैं 25 साल पहले एक चीज के लिए राजनीति में आया था और वह है पाकिस्तान के उस विजन का अनुसरण करना जिसके लिए इसे बनाया गया था.’हालांकि इस बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने बड़ा बयान देते हुए इमरान को बचाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि इमरान खान आखिरी गेंद तक खेलेंगे।
यह भी पढें : स्वामी शिवानंद का जीवन सभी को प्रेरित करता है, मन की बात में बोले नरेन्द्र मोदी
Discussion about this post