BNP NEWS DESK। Bhairavashtami देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में रुद्रावतार बाबा भैरवनाथ के प्राकट्य पर्व को महाभैरवाष्टमी के रूप में मनाया जायेगा। इस वर्ष महाभैरवाष्टमी का पर्व अगहन माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथिनुसार यानी 23 नवंबर शनिवार को मनाई जाएगी।श्रद्धालुओं द्वारा काशी के पुराधीपति बाबा भैरवनाथ के आठ स्वरूपों का दर्शन पूजन किया जाएगा।
लाट भैरव मंदिर में विशेष अनुष्ठान सहित सांस्कृतिक आयोजन
Bhairavashtam अनादिकालेश्वर बाबा श्री लाट भैरव का भव्य अन्नकूट श्रृंगार किया जाएगा।काशी के न्यायधीश बाबा श्री कपाल भैरव को प्रातः दशविद स्नान कराया जायेगा।श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति की ओर से तैयारियां प्रारम्भ कर दी गईं हैं।
प्रबंध समिति के मंत्री मुन्ना लाल यादव ने बताया कि बाबा दरबार में भक्तों को अष्ट भैरव की मनोरम झांकी के दर्शन होंगे।मंदिर के फर्श पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।संस्कृतिक आयोजन के क्रम में नगर वधुएं अपनी हाजिरी लगाएंगी।भंडारे का आयोजन किया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि ने दिया।
अष्ट भैरव प्रदक्षिणा यात्रा
वहीं दूसरी ओर श्री लाट भैरव काशी यात्रा मंडल की ओर से अष्ट भैरव प्रदक्षिणा यात्रा की जाएगी।प्रातः 8 बजे लाट भैरव मंदिर से प्रारम्भ यात्रा के दौरान अष्ट प्रधान भैरव सहित निकटवर्ती अन्य भैरव मंदिरो में दर्शन पूजन किया जाएगा।
Discussion about this post