Bnp news desk। Umesh Pal Murder Case उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार बेटे असद के झांसी में गुरुवार को मुठभेड़ में मारे जाने के बाद आखिरकार माफिया अतीक ने पुलिस के सामने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अतीक से पूछताछ में अधिकारियों ने पूछा कि उमेश पाल की हत्या क्यों करवाई तो माफिया बोला- वर्चस्व की अदावत में।
Umesh Pal Murder Case उमेश पाल उसकी और उसके गुर्गों की जमीन पर लगातार अलग-अलग तरीका अपनाकर कब्जा कर रहा था। अपहरणकांड में उसे सजा भी दिलवाना चाहता था। अपहरण केस में गवाही पूरी होने के बाद वह खिलाफ में ज्यादा बोलने लगा था और तमाम मददगारों को अपने पक्ष में कर लिया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतीक ने कहा कि उसके ही कहने पर उसका भाई अशरफ सहित अन्य लोग हत्या की योजना में शामिल हुए थे। सभी लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी। मार्केट में कुछ लोग हल्ला मचाने लगे थे कि अतीक का चकिया का आतंक कम हो रहा है, जिसे बरकरार रखना जरूरी था। उमेश के साथ ही पुलिस वालों की हत्या करके यह संदेश दिया गया कि अतीक का वर्चस्व बरकरार है।
पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के बाद अतीक और अशरफ को गुरुवार रात करीब 10 बजे नैनी जेल से निकालकर धूमनगंज थाने के लाकअप में डाल दिया गया। डीसीपी दीपक भूकर, एसीपी एनएन सिंह, एसीपी क्राइम वरुण, विवेचक व प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या ने अतीक व अशरफ से घंटों पूछताछ की।
रात को अलग-अलग चरण में दोनों से पूछताछ के बाद दोबारा लाकअप में डाला गया। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस के साथ ही एसटीएफ, एटीएस सहित दूसरी एजेंसी के अधिकारियों ने कई सवाल पूछे। तमाम सवालों का जवाब देने से उसने इन्कार किया तो कुछ के बारे में न कहा।
अशरफ ने किया था शूटरों का इंतजाम
अतीक ने यह भी कहा कि उसके ही कहने पर अशरफ ने शूटरों का इंतजाम किया था। गुड्डू, गुलाम सहित अन्य लोगों से अशरफ की बरेली जेल में मुलाकात हुई थी।
अतीक के बयान पर अधिकारियों ने अशरफ से पूछताछ शुरू की तो उसने गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन कड़ाई करने पर उसने कई जानकारी दी। साथ ही हत्याकांड में संलिप्तता की बात स्वीकार की। पुलिस कभी अतीक व अशरफ को अलग-अलग करके तो कभी एक साथ बैठाकर भी सवाल करती रही।
शाइस्ता नहीं चाहती थी असद को शामिल करना
अतीक ने हत्याकांड की साजिश में बीवी शाइस्ता के शामिल होने की बात स्वीकार की। यह भी बताया कि शाइस्ता नहीं चाहती थी कि बेटा असद भी साजिश में शरीक हो।
बाद में अशरफ के कहने पर असद शूटरों को लीड करने के लिए तैयार हो गया, मगर बाद में प्लान बदल दिया गया था। दूसरे प्लान के तहत असद को कार में ही रहना था, लेकिन शूटर के लड़खड़ाने पर वह बाहर निकला और उमेश पाल पर गोलियां बरसाई। इंटरनेट मीडिया पर असद की फोटो प्रसारित होने पर शाइस्ता ने अतीक से बातचीत भी की थी।
The Review
Umesh Pal Murder Case
बेटे असद के झांसी में गुरुवार को मुठभेड़ में मारे जाने के बाद आखिरकार माफिया अतीक ने पुलिस के सामने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।
Discussion about this post