BNP NEWS DESK। Annual sports बंगाली टोला प्राइमरी स्कूल में आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । जिसमें कक्षा एल. के. जी. से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
निर्णायक बंगाली टोला इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र जायसवाल व शिक्षिका सुषमा श्रीवास्तव रही
इस कार्यक्रम का शुभारंभ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ हुआ जिसमें नन्हे मुन्नों ने भगवान श्री राम , श्री कृष्ण , , रामकृष्ण परमहंस , पुलिस, डॉक्टर, परी आदि का रूप धर कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के निर्णायक बंगाली टोला इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र जायसवाल व शिक्षिका सुषमा श्रीवास्तव रही।
उप प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागी बच्चो को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए भूरी -भूरी प्रसंशा की। इस प्रतियोगिता में रुद्रांश शिव दत्त, मोहहमद मिरान,इशिका घोष,दिव्यंका मोहन, रुद्र बनर्जी ,श्रेयांश चौरसिया संस्कृति पांडेय ने भाग लिया।रुद्र बनर्जी को प्रथम ,मिरान को द्वितीय व श्रेयांश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस प्रतियोगिता के अतिरिक्त एल.के .जी .से टू तक के छोटे बच्चो के लिए टॉफ़ी रेस , बिस्कुट रेस,फ्रॉग रेस तथा फ्लैट रेस था। कक्षा तीन से पांच तक के बच्चो के लिए रिले रेस, सैक रेस, थ्री लेग,रस्सी कूद फ्लावर गार्डलिंग , स्पून रेस, मैथमैटिकल रेस , खो-खो व कबड्डी था। 50मीटर दौड़ प्रतियोगिता में क्लास 1 के आरव कन्नौजिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।साथ ही प्रथम तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
रविवार होने के बावजूद सभी बच्चो ने बहुत ही उत्साह से खेल प्रतियोगिता में भाग लिया । सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने व जितने वाले बच्चो में अदिति नाग ,खुशी सेठ,इशानी दास, कृति सेन, शिवा यादव,अमित बाबू, निखिल साहनी ,अनुराग साहनी, शास्वत श्रीवास्तव,साकिब हुसैन,अजय पांडेय, गणेश कन्नोनिया, विष्णु कन्नौजिया, सारांश यादव, अभिषेक गुप्ता,अभी कन्नौजिया,,अभी कन्नौजिया,जयराम बागडी, दिवांशु, आनंदो, देवेश प्रामाणिक,अंश सेठ,अंश ,जीवन साहनी ,लक्ष्य यादव, शुभम सेन ,राज बिंद आयुष बिंद, रहे। जिनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। खेल का हिस्सा बने छात्र छात्राओं ने खेल को प्रतिस्पर्धा न समझ कर खेल की भावना से खेला ।
कार्यक्रम का संचालन निधि भट्टाचार्य ने किया तथा सभी शिक्षिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
विद्यालय के मैदान में ट्रैक बनाने का श्रेय विद्यालय के चपरासी आसमानी को जाता है। ट्रैक बनाने में बिरेन रीना रमा का पूरा सहयोग रहा ।
Discussion about this post