बीएनपी न्यूज डेस्क। jobs for agniveer, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अग्निपथ योजना की तारीफ पूरी दुनिया में की जा रही है, जबकि यहां राजनीति हो रही है। इसे नौजवानों के लिए हितकारी बताते हुए कहा कि चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा, ताकि उन्हें काम भी मिल जाए और उनमें देश सेवा का जज्बा भी बना रहे। विपक्षी युवाओं को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। कहा कि हम आजमगढ़ में वायुसेवा शुरू करने जा रहे हैं। हमारे पास बलिया को आजमगढ़ से जोड़ने की कार्ययोजना भी तैयार है।
मुख्यमंत्री आजमगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के अकबेलपुर और सगड़ी विधानसभा के बघैला में रविवार को चुनावी सभा काे भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव के समर्थन में संबोधित करने आए थे। कहा कि ईश्वर ने आपको मतदान का अवसर दिया है। दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को जिताने की जिम्मेदारी आपकी है, विकास और सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरे ऊपर छोड़ दीजिए। कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बाद गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे सिर्फ आवाजाही का साधन नहीं, बल्कि उद्योग-धंधों को भी संजीवनी देगा।
सीएम ने कहा कि सपा ने आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बना दिया था। सांसद रहते हुए अखिलेश ने कोरोना काल में आजमगढ़ आने की जरूरत नहीं समझी। उस समय देश व प्रदेश के संकट काल में कोविड वैक्सीन को मोदी टीका बताकर लोगाें को गुमराह किया। हमने दवा के साथ कोरोना से बचाव के लिए मुफ्त टीका उपलब्ध कराया और 35 लाख लोगों को राशन दिया। उन्होंने सपा के साथ बसपा को भी विकास का राहु-केतु बताया। मायावती के उस ट्वीट पर चुटकी ली, जिसमें उन्हाेंने अलविदा का नमाज सड़क पर न होने देने की बात लिखी थी। कलाकाराें के विकास के लिए प्रदेश में दुनिया भर से अच्छा फिल्म सिटी बनाने का वादा किया। शिब्ली कालेज के छात्र अजीत राय, मुबारकपुर के सुन्नर यादव और मुन्नर यादव की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि विनती करता हूं कि आजमगढ़ को आतंकगढ़ मत बनने दीजिएगा।
Discussion about this post