BNP NEWS DESK। Ganeshotsav दिनांक 18 सितंबर 2023 को अपराह्न 12 बजे प्रतिमा स्थापना हुई। इसके पश्चात गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ प्रारम्भ हुआ। सायं 4 बजे से महिलाओं का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें नृत्य कुमारी श्रेया भट्टाचार्य, गायन मुग्धा अधिकारी व भजन मेधा पाठक ने प्रस्तुत किया।
बच्चों द्वारा विविध रंगारंग कार्यक्रम गणेश जी के सामने प्रस्तुत किया गया
Ganeshotsav इसके बाद बच्चों द्वारा विविध रंगारंग कार्यक्रम गणेश जी के सामने प्रस्तुत किया गया। सायंकाल 7 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें साँड़ बनारसी की अध्यक्षता में प्रो.वागीश दिनकर,डा.ब्रह्मप्रकाश मिश्र,सिद्धनाथ शर्मा,डॉ. प्रशांत सिंह,मोहन मुन्तजिर, कृष्णा मिश्रा, निधि गुप्ता कशिश,विकास पाण्डेय आदि ने काव्यपाठ कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
कवि सम्मेलन का संचालन दमदार बनारसी ने किया। इस अवसर पर यादव राव पाठक,डा. विनोद राव पाठक,प्रो.हरि प्रसाद अधिकारी,स्मिता वी पाठक,कपिल पाठक,वरद पाठक,स्वप्निल पाठक आदि उपस्थित थे।
भारतीय प्राच्य ज्ञान परंपरा को संरक्षित एवं संवर्धित कर पोषित करने की दृष्टि से आज से पंचानबे वर्ष पूर्व में गणेशोत्सव पर प्रवर्तक स्वर्गीय पण्डित गौरीनाथ पाठक एवं उन्नायक स्वर्गीय राजाराम पाठक व काशी के प्रकांड विद्वानों के सानिध्य में शारदा भवन में इसका आयोजन किया गया।
काशी के दशाधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
यह आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदा भवन में श्रीगणेशोत्सव के उपलक्ष में विविध कार्यक्रम18 से 22 तक होना सुनिश्चित हुआ है जिसका उद्घाटन श्रीगणेश स्थापना के साथ महिला संगीत एवं रात्रि में हिन्दी संस्कृत कवि सम्मेलन के साथ हुआ। पुनः दिनांक 19 को प्रातः 11 बजे से संस्कृत कार्यक्रम के अन्तर्गत शलाका परीक्षा, दर्शन, व्याकरण, साहित्य एवं ज्योतिष विषय में आयोजित हुआ। जिसमें काशी के दशाधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के क्रम में मध्याह्न में साहित्य एवं व्याकरण के गूढ़ विषय में विद्यार्थियों ने व्याख्यान देकर चिन्तन हेतु विषय उपस्थापित किया। इसी क्रम में काशी के पांडित्य परंपरा को पोषित करने वाली शास्त्रार्थ परम्परा को न्याय, वेदान्त एवं व्याकरण के महत्वपूर्ण विषय में शास्त्रार्थ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
तत्पश्चात काशी के प्रकांड विद्वानों की पण्डित सभा का क्रम भी चला जिसमें मुख्य रूप से श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास अध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र पाण्डेय, प्रो. कमलेश झा, प्रो. राजाराम शुक्ल, प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो. बृजभूषण ओझा, प्रो. रमाकांत पाण्डेय, प्रो. दिव्य चैतन्य ब्रह्मचारी, डॉ. संजय त्रिपाठी, डॉ. विपिन बिहारी, डॉ. केशव पोखरेल, डॉ. रविकांत भारद्वाज, डॉ. आशीष मणि त्रिपाठी, डॉ. जगदीश त्रिपाठी, डॉ. अभिषेक कुमार उपाध्याय सहित शारदा भवन के सभी सदस्य उपस्थित रहें। इस अवसर डॉ. विनोद राव पाठक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया!
The Review
Ganeshotsav
Ganeshotsav दिनांक 18 सितंबर 2023 को अपराह्न 12 बजे प्रतिमा स्थापना हुई। इसके पश्चात गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ प्रारम्भ हुआ।
Discussion about this post