BNP NEWS DESK। HANUMAN CHALISHA PATH नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा इसी महामंत्र के साथ 111 ब्राह्मणों द्वारा संकट मोचन मंदिर प्रांगण में 11000 हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न हुआ। इसकी जानकारी श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री संतोष जी अग्रवाल (आढत वाले) ने दिया।
HANUMAN CHALISHA PATH मुख्य यजमान संस्था के अध्यक्ष के साथ-साथ सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से पाठ में हिस्सा लिया। शहर के प्रबुद्ध जनों की कार्यक्रम में गरिमामई उपस्थित रही।
संस्था के संरक्षक अरविंद कुमार अग्रवाल (नन्हे भैया) भाजपा से डॉक्टर रचना अग्रवाल ,इंदु भूषण गुप्त आदि गणमान्य लोगों ने बाबा दरबार में अपनी हाजिरी लगाई तथा स्वयं भी पाठ किया।
श्री अग्रसेन सेवा संस्थान सदैव जनमानस के कल्याण हेतु कई सेवा कार्य
37 वर्षीय पुरानी संस्था श्री अग्रसेन सेवा संस्थान सदैव जनमानस के कल्याण हेतु कई सेवा कार्य निरंतर करती रहती है जिसमें इस बार शहर तथा देश में फैले कई तरह के रोगों के नाश के लिए बाबा से प्रार्थना किया गया।
संस्थान के सदस्यों में मुख्य रूप से श्री अनिल जैन जी श्री हरीश जी अग्रवाल श्री संजय अग्रवाल गिरिराज जी संतोष जी करण घंटा दिनेश जी डोरी वाले अनिल बंसल विवेक अग्रवाल बल्लभजी चंपालाल, समित अग्रवाल ,गिरधर जी अग्रवाल श्री श्री मोहन जी अग्रवाल सचिन अग्रवाल अजीत मल्होत्रा सहित बहुतायत संख्या में बाबा के भक्तों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ
कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ और बाबा दरबार में ऐसा लग रहा था कि सभी भक्तों पर बाबा की कृपा बरस रही हो । पूरा मंदिर प्रांगण भक्तजनों से खचाखच भरा एवं जय श्री राम के नारे से गूंज रहा था।
111 भूदेव सस्वर में प्रसन्न मुद्रा के साथ बाबा दरबार में 11000 पाठ की पूर्ति बिना रुकावट के साथ करते रहें। तथा साथ ही साथ वहां उपस्थित दर्शनार्थियों ने उसी पाठ को कई गिनती आगे तक पहुंचा। जिसकी गणना करना संभव नहीं था। कार्यक्रम की भव्यता वहां उपस्थित भक्त जनों से रही एवं कार्यक्रम की पूर्णता हवन पश्चात प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
The Review
HANUMAN CHALISHA PATH
HANUMAN CHALISHA PATH नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा इसी महामंत्र के साथ 111 ब्राह्मणों द्वारा संकट मोचन मंदिर प्रांगण में 11000 हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न हुआ
Discussion about this post