BNP NEWS DESK। Sampurnanand Sanskrit University राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (नई दिल्ली) के प्रो. बिहारी लाल शर्मा को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का स्थायी कुलपति नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षो के लिए की गई है।
कुलाधिपति के अपर मुख्य सचिव डा. सुधीर एम बोबडे की ओर शनिवार को आदेश जारी होने के बाद स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर अटकलें समाप्त हो गईं।
संविवि के स्थायी कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी का तीन वर्षों का कार्यकाल 11 जून 2024 को समाप्त हो रहा था। इससे पहले 19 मई को उनकी नियुक्ति कविकुल गुरुकालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय (नागपुर-महाराष्ट्र) के कुलपति पद पर हो गई।
उन्होंने छह जून को कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसे देखते हुए कुलाधिपति ने नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी को संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त चार्ज सौंपा है। प्रो. त्यागी ने सात जून को संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण किया था।
प्रो. बिहारी लाल शर्मा 37वें कुलपति होंगे। बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) के मूल निवासी प्रो. शर्मा ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विवि से एनओसी मिलते ही कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। ऐसे में 22 या 23 अगस्त को कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।
The Review
Sampurnanand Sanskrit University
Sampurnanand Sanskrit University राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (नई दिल्ली) के प्रो. बिहारी लाल शर्मा को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का स्थायी कुलपति नियुक्त किया है।
Discussion about this post