BNP NEWS DESK। UPI नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बुधवार को साफ कर दिया कि यूपीआई के माध्यम से 2000 रुपए से अधिक का भुगतान करने पर भी आम ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आम ग्राहकों के लिए यूपीआई भुगतान पहले की तरह ही पूरी तरह से शुल्क मुक्त रहेगा। एनपीसीआई ने कहा कि देश में 99.9 फीसद UPI भुगतान बैंक से लिंक्ड होता है जो पूरी तरह से शुल्क मुक्त है। सिर्फ प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) वैलेट्स के जरिए 2000 रुपए से अधिक का यूपीआई भुगतान करने पर 1.1 फीसद का शुल्क मर्चेंट को देना होगा।
अभी आम उपभोक्ता गूगल पे, पेटीएम, पेयू के जरिए UPI भुगतान करते हैं जो उपभोक्ता के बैंक खाते से जुड़े होते हैं और ट्रांजेक्शन की रकम एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में जाती है।
बुधवार को कई जगह यह खबर चल रही थी कि 2000 रुपए से अधिक के यूपीआई भुगतान पर ग्राहकों को 1.1 फीसद की दर से शुल्क देना होगा।
पेटीएम, मोबिक्वीक जैसे कई प्लेटफार्म प्रीपेड पेमेंट वैलेट की सुविधा देते हैं
हाल ही में पीपीआई वैलेट्स से जोड़कर भी यूपीआई भुगतान की सुविधा दी गई है। पीडब्ल्यूसी इंडिया के पार्टनर (पेमेंट ट्रांसफार्मेशन) मिहिर गांधी ने बताया कि पेटीएम, मोबिक्वीक जैसे कई प्लेटफार्म प्रीपेड पेमेंट वैलेट की सुविधा देते हैं।
बैंक खाते की जगह इन प्रीपेड वैलेट से भी जुड़कर यूपीआई भुगतान किया जा सकता है। इन प्रीपेड वैलेट से 2000 रुपए से अधिक का भुगतान करने पर मर्चेंट को 1.1 फीसद की दर से शुल्क देना होगा। हालांकि जानकर यह भी कह रहे हैं कि मर्चेंट चाहे तो इस शुल्क को ग्राहकों से वसूल सकता है।
इस शुल्क के पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि इससे यूपीआई की लागत में थोड़ी कमी आएगी।
देश के 25 करोड़ नागरिक अपने रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। इस साल सिर्फ जनवरी माह में 1299,058 करोड़ रुपए का 8038 करोड़ यूपीआई ट्रांजेक्शन किया गया।
अब रुपे क्रेडिट कार्ड को जोड़ कर सकेंगे यूपीआई भुगतान
एनपीसीआई के मुताबिक भारत पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे एग्रीगेटर को रुपे क्रेडिट कार्ड से जोड़कर भी यूपीआई भुगतान किया जा सकेगा। अभी यूपीआई भुगतान के लिए बैंक खाते को एग्रीगेटर से जोड़ना होता है। बैंक खाते की जगह रुपे क्रेडिट कार्ड को जोड़ना होगा। धीरे-धीरे सभी क्रेडिट कार्ड से यूपीआई भुगतान की सुविधा उपलब्ध हो सकती है।
The Review
UPI
UPI नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बुधवार को साफ कर दिया कि यूपीआई के माध्यम से 2000 रुपए से अधिक का भुगतान करने पर भी आम ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
Discussion about this post