Bnp News Desk। varanasi weather report वाराणसी में पिछले चार-पांच दिनों से मौसम में आया बदलाव रविवार की रात, पुरुवा और पछुआ हवाओं की टकराहट से तूफान में बदल गया। गरज, चमक और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बादल झूमकर बरसे और तापमान काफी नीचे गिर गया, हवा में सिहरन दौड़ गई। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि इसी तरह का मौसम अभी दो-तीन दिन और रह सकता है।
varanasi weather report चार दिन पूर्व अरब सागर की ओर से चला पश्चिमी विक्षोभ अपने साथ बादलों का समूह लेकर पूरे उत्तर भारत में छा गया था। इसी बीच शुक्रवार की शाम से पूर्वी उत्तर प्रदेश में हवा की दिशा बदल गई और पुरवा हवा चलने लगी। नमीयुक्त पछुआ और उससे कुछ गरम स्थानीय पुरवा हवाओं की टकराहट से वातावरण में मौसम के हालात तेजी से परिवर्तन हुआ।
रविवार की रात विपरीत दिशा की हवाओं की टकराहट में बादलों ने तूफानी रूप ले लिया। रात पौने दस बजे बिजली की तेज चमक, गड़गड़ाहट और तेज हवा के साथ बौछारें पड़ने लगीं। कहीं-कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं पानी के साथ ओले भी पड़े।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है वातावरण का यह स्वरूप अभी तीन-चार दिनों तक बना रह सकता है।
सोमवार की दोपहर बाद भी किसी समय इसी तरह का वातावरण उत्पन्न होगा और गरज चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।
The Review
varanasi weather report
varanasi weather report वाराणसी में पिछले चार-पांच दिनों से मौसम में आया बदलाव रविवार की रात, पुरुवा और पछुआ हवाओं की टकराहट से तूफान में बदल गया।
Discussion about this post