BNP NEWS DESK। Railway Medical Service रेलवे अपनी यात्री सेवाओं का लगातार विस्तार कर रहा है। सुरक्षा और ट्रेनों की गति बढ़ाने से लेकर कोच की डिजाइन एवं दशकों पुरानी पटरियों में अगले 50 वर्षों के हिसाब से बदलाव के साथ अब यात्रियों को प्रारंभिक किंतु संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
Railway Medical Service अबतक ट्रेनों में सिर्फ प्राथमिक उपचारप का ही प्रविधान होता था। रेलवे ने यह व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली एम्स के डाक्टरों की एक टीम की अनुशंसा के उपरांत की है।
प्राथमिक चिकित्सा के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा
समिति की रिपोर्ट के उपरांत रेल मंत्रालय ने सभी स्टेशनों और यात्री गाड़ियों में जीवन रक्षक दवाओं, चिकित्सा उपकरणों एवं आक्सीजन सिलेंडरों से युक्त एक मेडिकल बाक्स उपलब्ध कराने के लिए अनुदेश जारी किया है। रेलवे ने इससे आगे बढ़ते हुए फ्रंट लाइन स्टाफ अर्थात टिकट परीक्षक, गार्ड, अधीक्षक एवं स्टेशन मास्टर आदि को प्राथमिक चिकित्सा के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है।
डाक्टरों की सूची उनके संपर्क नंबरों के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया
ऐसे कर्मचारियों के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण के दोहराव की भी व्यवस्था की जा रही है। सभी रेलवे स्टेशनों पर पास के अस्पताल एवं डाक्टरों की सूची उनके संपर्क नंबरों के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह आपात स्थिति में रोगियों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए रेलवे, राज्य एवं केंद्र सरकारों, निजी अस्पतालों एवं एंबुलेंस सेवा प्रदाताओं की एंबुलेंस सेवा का उपयोग किया जाता है।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों रेलवे स्टेशनों एवं गाड़ियों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता और उसके विस्तार की जांच की थी और कमियों को दूर करने का निर्देश दिया था। उसके उपरांत दिल्ली एम्स के विशेषज्ञ डाक्टरों की एक टीम बनाकर जांच कराई गई थी। समिति ने स्टेशनों एवं गाड़ियों में मेडिकल बाक्स एवं निकटतम स्टेशनों पर डाक्टरों के माध्यम से समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की सिफारिश की थी।
The Review
Railway Medical Service
Railway Medical Service रेलवे अपनी यात्री सेवाओं का लगातार विस्तार कर रहा है। सुरक्षा और ट्रेनों की गति बढ़ाने से लेकर कोच की डिजाइन एवं दशकों पुरानी पटरियों में अगले 50 वर्षों के हिसाब से बदलाव के साथ अब यात्रियों को प्रारंभिक किंतु संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
Discussion about this post