BNP NEWS DESK | Chinese Manja चाइनीज मंझा के खिलाफ अभियान चला रही मंडुआडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। 21 कुंतल चाइनीज मंझा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। मकर संक्रांति पर बाजार में खपाने के लिए इतनी बड़ी मात्रा में मंझा मंगाया था। इसकी कीमत साढ़े सात लाख रुपये बताई जा रही है।
Chinese Manja चांदपुर-लोहता मार्ग पर शिवनगर कालोनी के मोड़ के पास पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस टीम को देख भाग रहे दो लोगों को पकड़ लिया। वहां रखे 63 गत्तों को खोलकर देखा गया तो उसमें प्रतिबंधित चाइनीज मंझा भरा हुआ था। उनका वजन 21 कुंतल रहा। पकड़े गए दोनों की पहचान सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा निवासी अफजल खान व रामनगर थाना के गोलघर निवासी सरफराज के रूप में हुई।
बड़ी खेप मंगलवार की रात में ही ट्रांसपोर्ट के जरिए आई थी
पकड़े गए चाइनीज मंझा को पूरे जिले में पहुंचाने की तैयारी थी। गिरफ्तार अफजल व सरफराज इन्हें पिकअप में लादकर अपने लल्लापुरा स्थित गोदाम ले जाने की तैयारी में थे। लोगों का गला रेत रहे मंझे की इतनी बड़ी खेप मंगलवार की रात में ही ट्रांसपोर्ट के जरिए आई थी। उसे शिवनगर कालोनी के मोड़ के पास सूनसान स्थान पर उतारा गया था। क्षेत्र में मौजूद एक लल्लापुरा तक पूरे खेप को पहुंचाने के लिए एक पिकप चालक को आठ सौ रुपये में तय किया था। उसे भी नहीं बताया था कि गत्तों में क्या है।
डिमांड इतनी कि मंगाने पर मजबूर
पकड़े गए अफजल व सरफराज का कहना है कि चाइनीज मंझा की डिमांड काफी ज्यादा है। इसके लिए अच्छी-खासी रकम भी खर्च करते हैं। मोटी कमाई के लिए चाइनीज मंझा मंगाते हैं और चोरी-छुपे उसे बेच देते हैं।
दिल्ली से आ रहा मंझा
चाइनीज मंझा दिल्ली व उसके आसपास के इलाकों से वाराणसी आ रहा है। दोनों ने पुलिस को बताया कि इसे बेचने वाले खुद यहां आते हैं। दुकानदारों से आर्डर लेते हैं और नकद रुपये लेकर जाते हैं। वह लोग किसी भी तरह से अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहते हैं। ट्रांसपोर्ट के जरिए मंझा को यहां भेजते हैं। पुलिस को ट्रांसपोर्ट व मोबाइल नंबर के जरिए मंझा तैयार करने वालों और यहां भेजने वालों की तलाश कर रही है।
प्रतिबंधित मंझा की चपेट में आया बाइक सवार
पांडेयपुर ओवरब्रिज पर मंगलवार दोपहर चाइनीज मंझा की चपेट में आने से चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कला निवासी मिथिलेश सिंह घायल हो गए। वह निजी फाइसेंस कंपनी में काम करते हैं।
बिक्री पर रोक के लिए प्रदर्शन
चाइनीज मंझा के खिलाफ संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब ने मंगलवार को मैदागिन चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने प्रतिबंधित मंझा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, संरक्षक विजय कपूर, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, सुमित सर्राफ आदि रहे।
The Review
Chinese Manja
Chinese Manja चाइनीज मंझा के खिलाफ अभियान चला रही मंडुआडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। 21 कुंतल चाइनीज मंझा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।
Discussion about this post