BNP NEWS DESK। New Year Celebration वाराणसी में नए साल की मस्ती के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस सजग हो गई है। बाइक पर स्टंट करने या तीन सवारी सफर करने वालों के खिलाफ सख्ती करेगी। गंगा में नावों के संचालन के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों के पालन करने का निर्देश दिया है।
स्टंटबाजी व शराब पीकर वाहन चलने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी
डीसीपी काशी आरएस गौतम के अनुसार 31 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक विशेष अभियान चलेगा। स्टंटबाजी व शराब पीकर वाहन चलाने, तीन सवारी चलने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। जो ऐसा करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को उन्होंने नाविकों के साथ बैठक की। नव वर्ष पर गंगा नदी में नाव संचालन के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपकरण व यात्रियों के सुरक्षा प्रबंध के लिए निर्देश दिया। कहा कि नगर निगम की ओर से लाइसेंस में निर्धारित क्षमता के अनुसार ही नाव में लोगों को बैठाएंगे। नावों पर यात्रियों के क्षमता को लिखना जरूरी है।
नाव पर किसी तरह के नशे का सामान नहीं रखेगा
नाव पर लाईफ जैकेट, टार्च, रस्सा, लाउड हेलर अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। नाविक नशे की हालत में नाव नहीं चलाएगा। नाव पर किसी तरह के नशे का सामान नहीं रखेगा। नाविक अपने साथ पहचान पत्र जरूर रखें। बैठक में एसीपी कोतवाली, भेलूपुर, दशाश्वमेध के साथ संबंधित थानों के प्रभारी, चौकी प्रभारी और जल चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
वहीं, पुलिस ने लंका थाना क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। नगर निगम के अधिकारियों के साथ भ्रमण करते हुए सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटवाया गया। नो-पार्किंग जोन में बेतरतीब रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ठेले-खुमचों को हटवाया गया। वाहनों चालकों से वाहनों को पार्किंग में रखने व वेंडिंग जोन में लगाने का निर्देश दिया।
नए साल 2023 के स्वागत को तैयार वाराणसी, मस्ती में डूबेगा शहर
नया वर्ष 2023 आने को मात्र छह दिन शेष रह गए हैं। इसके स्वागत के लिए शहर के फाइव स्टार होटल हो या गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट और प्रमुख स्थानों पर न्यू इयर सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। होटलों में खास आयोजन किए हैं। होटलों में ठहरे पर्यटकों के लिए नृत्य और खान-पान के इंतजाम शुरू कर दिए हैं तो कुछ ऐसे भी गेस्ट हाउस हैं जहां लोग एक निश्चित शुल्क अदा कर मस्ती के बीच नए साल का स्वागत कर सकेंगे। वहीं, कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्थानीय के साथ बाहर से भी कलाकारों बुलाए गए हैं।
होटल, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट संचालकों ने खान-पान की भी विशेष व्यवस्था की है। इंडियन, चाइनीज, साउथ इंडियन, फास्ट फूड समेत कई इंतजाम किए हैं। कई संचालकों ने खान-पान और रंगारंग कार्यक्रम समेत अन्य के लिए पैकेज यानी फिक्स रेट तय किया है।
रंगारंग कार्यक्रम के लिए किया आवेदन
New Year Celebration कई संचालक रंगारंग कार्यक्रम कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस के पास आवेदन कर रहे हैं। वहीं, कमिश्नरेट पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि बिना अनुमति के रंगारंग कार्यक्रम करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
New Year Celebration सज गया उपहार का बाजार
नए साल 2023 की अगवानी करने के लिए शहर के बाजार तैयार हैं। नए साल की मुबारकबाद देने के लिए उपहार की दुकान सजने लगी हैं। उपहार विक्रेता राजू ने बताया कि नव वर्ष पर कार्ड, शोपीस, गिफ्ट पेपर, खिलौने, घड़ी, ब्रेसलेट समेत अन्य आकर्षक तोहफे खूब सजाए जा रहे हैं। नए साल की बधाई देने के लिए लोग फूल-गुलदस्ता की बुकिंग पहले करा रहे हैं।
The Review
New Year Celebration
वाराणसी में नए साल की मस्ती के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस सजग हो गई है।
Discussion about this post