BNP NEWS DESK। IPL Auction 2023 आईपीएल 2023 एडिशन के लिए शुक्रवार 23 दिसंबर को कोच्चि में नीलामी हुई। कई बड़े खिलाड़ियों के नाम पर यहां जमकर फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा बोली लगाई गई. वहीं कुछ नाम ऐसे भी रहे जिनपर ज्यादा खींचतान तो नहीं हुई लेकिन जिस टीम ने उसे खरीदो वो खुश नजर आया।
IPL Auction 2023 आईपीएल की नीलामी खत्म हो गई और कई ऐसे चेहरों पर दांव नहीं लगाया गया जिनके करोड़ों में बिकने की अटकलें लगाई जा रही थीं। वहीं कुछ ऐसे प्लेयर्स को टीमों ने जगह दी है, जिनका करियर अब लगभग खत्म माना जा रहा है। ऐसे ही 4 भारतीय प्लेयर्स हैं, जिनके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं थी लेकिन उन्हें अलग-अलग टीमों ने जगह दी है। इसस न सिर्फ इन क्रिकेटर्स की साख बच गई बल्कि इनके अनुभव का लाभ उन फ्रेंचाइजी टीमों के युवा खिलाड़ियों को जरूर मिलेगा, जिन्हें इस प्लेयर्स को मौका दिया है।
अमित मिश्रा लखनऊ पहुंचे
भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर लगभग खत्म है क्योंकि वे न तो भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और न ही वनडे या टी20 में ही उन्हें जगह मिल रही है। ऐसे में उनका आईपीएल करियर भी खतरे में था लेकिन लखनऊ जायंट्स ने अमित मिश्रा को 50 लाख की बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है।
इंशांत शर्मा दिल्ली के रहे
93 आईपीएल मैचों में 72 विकेट हासिल करने वाले इशांत शर्मा ने 2021 में अंतिम आईपीएल मुकाबला खेला था। वे भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है, इसलिए माना जा रहा था कि इशांत का करियर डंवाडोल हो गया है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इस खिलाड़ी को 50 लाख में अपने साथ जोड़ लिया है।
अंजिक्य रहाणे को मिली संजीवनी
भारतीय टीम के टेस्ट टीम ओपनर रह चुके अजिंक्य रहाणे के लिए पिछला सत्र बेहद खराब रहा और वे 7 मैच में सिर्फ 133 रन बना सके। यही कारण था कि कोलकाता ने उन्हें रीलीज कर दिया। अब रहाणे के डूबते करियर को चेन्नई सुपर किंग्स ने सहारा दिया है और उन्हें 50 लाख रुपए के बेस प्राइस पर ही खरीद लिया है।
पीयूष चावला अब मुंबई से जुड़े
यूपी के रहने वाले और टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला पिछले सत्र में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे जिसकी वजह से उनका करियर खत्म होने की चर्चा थी लेकिन पीयूष पर मुंबई इंडियंस ने भरोसा जताया है और 50 लाख में उन्हें टीम में शामिल कर लिया है। यह उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट है क्योंकि उम्र भी ज्यादा हो चुकी है।
मनीष पांडेय पर लगी तगड़ी बोली
भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे मनीष पांडे का भी क्रिकेट करियर और आईपीएल करियर लगभग समाप्त होने का था लेकिन हाल ही खेली गई रोड सेफ्टी सीरीज में पांडेय ने सचिन की अगुवाई में ताबड़तोड़ बैटिंग की जिसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल ने 2.4 करोड़ में खरीदा है। मनीष पांडे की चांदी ही चांदी हो गई है।
The Review
IPL Auction 2023
IPL Auction 2023 आईपीएल 2023 एडिशन के लिए शुक्रवार 23 दिसंबर को कोच्चि में नीलामी हुई। कई बड़े खिलाड़ियों के नाम पर यहां जमकर फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा बोली लगाई गई.
Discussion about this post