BNP NEWS DESK। Kashi Vishwanath Dham काशी विश्वनाथ धाम आने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। धाम को और आकर्षक बनाने के लिए कई पहल रोजाना हो रही है। अब तो 13 दिसंबर को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। ऐसे में कई और आयोजन और बदलाव देखने को मिलेगा है। इसी क्रम में नव्य-भव्य स्वरूप की पहली वर्षगांठ पर गंगा द्वार पर नीलांबर उतरा नजर आएगा।
गंगा द्वार हो जगमग, मनोरम दृश्य श्रद्धालुओं-सैलानियों के सामने होगा
Kashi Vishwanath Dham नीलकंठ से लिए गए नीला और गंगा के प्राकृतिक अंबर रंग को जोड़ती इस थीम पर कोई भी रीझ जाएगा। इसके लिए गंगा द्वार पर 25-25 मीटर के छह स्तंभों में 52-52 बल्ब लगाए गए हैं। शाम को जब एक साथ नीलिमा समेटे 312 बल्ब जगमगाएंगे तो गंगा में नीला अंबर और उस पर सितारों की तरह दीये टिमटिमाने का अहसास कराएंगे।
इन्हें लगा तो छह माह पहले लिया गया था, लेकिन टेस्टिंग से पहले ही बाढ़ का पानी चढ़ आया। अब गंगा का जलस्तर सामान्य हो गया है। ऐसे में नव्य-भव्य स्वरूप की पहली वर्षगांठ पर यह मनोरम दृश्य श्रद्धालुओं-सैलानियों के सामने होगा। वास्तव में विश्वनाथ धाम समेत घाट की थीम अनुसार सजावट के लिए इनडोर व फसाड लाइटिंग की गई है। इनडोर लाइटिंग के लिए बल्ब भारत में ही रशियन तकनीक से बनाए गए हैं। वहीं फसाड लाइटिंग इटैलियन बल्बों से की गई है। घाट पर लुमास कंपनी की खास लाइट दो-तीन माह तक पानी में रहने पर भी खराब नहीं होगी।
पांच हजार लाइट से सजा धाम
विश्वनाथ धाम की सज्जा में लगभग पांच हजार लाइट का प्रयोग किया गया है। इसमें अंडरग्राउंड लाइट, हैंगिंग लाइट, डाउनलोड लाइट और प्रोफाइल लाइट है। इनका संयोजन विषयवस्तु का ख्याल रखते हुए इस तरह किया गया है कि हर दीवार से लेकर नॠकाशी तक का अलग-अलग दिखे। सभी लाइट जलें तो भवन की फसाड लाइटिंग चमकीली हो और पाथवे पर रोशनी आंखों में न चुभे। पावर सेवर मोड व टाइमर भी लगाया गया है ताकि जरूरत अनुसार तेज रोशनी मिले।
नव्यता की पहली वर्षगांठ पर गूंजेंगे भजन, जुटेंगे देश भर से विद्वान
धाम के नव्य-भव्य स्वरूप का पीएम ने पिछले साल 13 दिसंबर को लोकार्प!ा किया था। इसके एक वर्ष पूरे होने पर सुबह 11 बजे हवन-पूजन किया जाएगा। दोपहर में काशी विश्वनाथ धाम की नव्यता का सांस्कृतिक व आक्वयाठिमक प्रभाव विषय पर संगोष्ठी होगी। शाम को ख्यात पाश्र्व गायिका अनुराधा पौडवाल गीत-भजन प्रस्तुत करेंगी।
The Review
Kashi Vishwanath Dham
काशी विश्वनाथ धाम आने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। धाम को और आकर्षक बनाने के लिए कई पहल रोजाना हो रही है।
Discussion about this post