BNP NEWS DESK। Nilanchal Express दिल्ली से चलकर कानपुर के रास्ते भुवनेश्वर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस की बोगी के विंडो के पास बैठे एक यात्री के गर्दन में लोहे की सरिया घुसने से उसकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद यात्री के शव को अलीगढ़ स्टेशन पर उतारा गया. मृतक की पहचान हरिकेश दुबे पुत्र संतराम निवासी गोपीनाथपुर सुल्तानपुर के रूप में हुई है.
Nilanchal Express हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी जांच में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर रेलवे की तरफ से निर्माण कार्य हो रहा था, तभी अचानक से लोहे का सरिया ट्रेन के कोच के शीशे को तोड़ते हुए सीट पर बैठे युवक की गर्दन में जा घुसी, जिसकी वजह से उसकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई.
यात्री हरिकेश दुबे दिल्ली से लखनऊ के लिए ट्रेन में बैठे थे. हादसे की सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पूरी घटना सोमना-कलुआ रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक की बताई जा रही है.
खतरनाक है क्राइम सीन
मौके पर देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि खिड़की से घुसी रॉड की स्पीड इतनी अधिक रही होगी, जिसने इंसानी गले को भेदने के बाद सीट के पीछे बने स्टील की शीट में छेद कर दिया. हैरानी की बात यह है कि अगर यह रॉड बोगी के बाहर से आई तो खिड़की का शीशा और उसके फ्रेम में लगने के बाद डायवर्ट नहीं हुई. मारे गए हरकेश की बॉडी उसी रॉड के टिकी थी. जब जीआरपी मौके पर पहुंची तो लाश भी बैठने के पोजिशन में मिली.
मौका ए वारदात यानी सीट नंबर-15 के पास पर युवक हरकेश के बैग के अलावा खिड़की की टूटी कांच और एक जोड़ी चप्पल भी मिली है. जो रॉड युवक के गले से निकाली गई है, वैसी रॉड का उपयोग अक्सर लाइनमैन ट्रैक को दुरुस्त करने के दौरान करते हैं.
The Review
Nilanchal Express
दिल्ली से चलकर कानपुर के रास्ते भुवनेश्वर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस की बोगी के विंडो के पास बैठे एक यात्री के गर्दन में लोहे की सरिया घुसने से उसकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई.
Discussion about this post