BNP NEWS DESK। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 विश्व कप T20 World Cup 2022 अपने आखिरी दौर में चल पड़ा है. यह टूर्नामेंट जहां कुछ शानदार मैच, परफॉरेंस के लिहाज से शानदार रहा है, तो इस संस्करण को कुछ बड़े उलटफेर और बारिश, खराब मौसम के लिए भी जाना जाएगा. बारिश के कारण कई मैच अधूरे रहे या पूरे नहीं खेले जा सके. ऐसे में टीमों को प्वाइंट बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा.
T20 World Cup 2022 अब जबकि टूर्नामेंट अपने आखिरी दौर की ओर चल पड़ा है, तो सेमीफाइन और फाइनल मुकाबले के लिए एक नए नियम का इस्तेमाल होने जा रहा है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि किसी भी मैच अगर बारिश के कारण खेल रुकता है, तो मैच का परिणाम हासिल करने के लिए दोनों टीमों का पांच-पांच ओवर खेलना अनिवार्य है. अगर पहली टीम पांच ओवर खेल लेती है और बारिश के कारण दूसरी टीम 4.5 ओवर ही खेल पाती है, तो इस सूरत में मैच रद्द माना जाएगा. और दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट बांटने को मजबूर होना पड़ेगा.
बहराल, अब सेमीफाइनल और फाइनल में यह नियम बदल जाएगा. और अब मैच में परिणाम हासिल करने के लिए दोनों ही टीमों का दस ओवर खेलना अनिवार्य होगा. मतलब पहली टीम के दस ओवर खेलने के बाद अगर बारिश या खराब मौसम के कारण लक्ष्य का पीछा कर रही टीम अगर अनिवार्य दस ओवर नहीं खेल पाती है, तो रिजर्ड-डे पर खेल जारी रहेगा. खेल वहीं से शुरू होगा, जहां अंतिम गेंद फेंकी गयी थी. शुरुआत से मैच नहीं होगा.
T20 World Cup 2022 आपको बता दें कि आइसीसी ने इस बार सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए रिजर्व दिन भी रखा है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच सिडनी में 9 नवंबर को खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच का आयोजन मेलबर्न में 13 नवंबर को किया जाएगा. ये सारे में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 से होंगे.
The Review
T20 World Cup 2022
आईसीसी ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले से पहले अपने एक नियम में बदलाव किया है।
Discussion about this post