BNP NEWS DESK। Varanasi Gyanvapi Case वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग के आयु निर्धारण के लिए वैज्ञानिक जांच पर मंगलवार को जिला जज डा. अजय कृष्ण वेश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई। मंदिर पक्ष की इस मांग पर मस्जिद पर ने प्रतिउत्तर दिया। मंदिर पक्ष ने भी मांग के समर्थन में अपनी बातें कहीं। इसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए सुनवाई की अगली तिथि 14 अक्टूबर तय कर दी। इसी दिन अपना फैसला सुना सकती है।
Varanasi Gyanvapi Case
राखी सिंह समेत पांच महिलाओं की ओर से दाखिल मुकदमे की सुनवाई दोपहर दो बजे के बाद शुरू हुई। शिवलिंग के आयु निर्धारण के लिए वैज्ञानिक तरीके से जांच व उसके आसपास कार्बन डेटिंग carbon dating की मांग पर मस्जिद पक्ष के वकील अखलाक अहमद व मुमताज अहमद ने जवाब देना शुरू किया। उन्होंने अदालत से कहा कि इस मामले में अभी तक ज्ञानवापी परिसर में 16 मई को हुई एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही की रिपोर्ट पर सुनवाई नहीं हुई।
जिसे शिवलिंग कहा जा रहा वह इसी कार्यवाही के दौरान मिला। ऐसे में उस पर कोई सुनवाई नहीं होनी चाहिए। 17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने पूरे एरिया को सील करने का आदेश दिया है। ऐसे में वहां किसी तरह की गतिविधि नहीं होनी चाहिए। यह मंदिर पक्ष के दावा में भी शामिल नहीं है। वैज्ञानिक जांच की मांग मंदिर पक्ष सिर्फ साक्ष्य संकलन के लिए कर रहा है। ताकि अपने मुकदमे की मजबूती दे सके।
जांच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के विशेषज्ञों की टीम के जरिए ही हो सकती है
इस पर मंदिर पक्ष की ओर से वकील हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन, सुधीर त्रिपाठी, सुभाषनंदन ने अदालत में अपनी बातें दोहराईं। कहा कि यह मुकदमे के फैसले में अहम भूमिका निभाएगा। जिसे हम शिवलिंग कह रहे हैं उसे मस्जिद पक्ष फव्वारा बता रहा है। किसी से कहने से यह तक नहीं हो सकता है इसके लिए जांच जरूरी है। यह जांच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण Archaeological Survey of India के विशेषज्ञों की टीम के जरिए ही हो सकती है।
बताया कि उन्होंने दावा में ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी समेत दृश्य और अदृश्य देवी-देवताओं के दर्शन पूजन की मांग की है। वजूखाने में मिला शिवलिंग भी पहले अदृश्य था अब दृश्य है। इसलिए यह विषय मुकदमे से अलग नहीं है। दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा लिया। अगली तिथि पर शिवलिंग के आयु निर्धारण के लिए जांच पर फैसला करेगी। साथ ही पक्षकार बनने के लिए दिए गए प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई भी करेगी।
The Review
Varanasi Gyanvapi Case
Varanasi Gyanvapi Case वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग के आयु निर्धारण के लिए वैज्ञानिक जांच पर मंगलवार को जिला जज डा. अजय कृष्ण वेश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई। मंदिर पक्ष की इस मांग पर मस्जिद पर ने प्रतिउत्तर दिया। मंदिर पक्ष ने भी मांग के समर्थन में अपनी बातें कहीं।
Discussion about this post