BNP News Desk। Mukhtar Ansari मऊ के दक्षिणटोला थाने के राम सिंह हत्याकांड में आरोपित मुख्तार अंसारी की पेशी गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में की गई। कुछ देर पहले बांदा पुलिस मुख्तार को लेकर यहां पहुंची है। कोर्ट में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
बता दें कि 12 वर्ष पूर्व ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राम सिंह व उनके गनर सतीश कुमार की पुराने आरटीओ आफिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले मे मुख्तार अंसारी सहित दर्जन भर लोगो को आरोपित बनाया गया था।
गैंगस्टर एक्ट के मामले में बांदा जेल में निरुद्ध पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी आज विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए (मऊ) की अदालत में होनी है। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की टीम मुख्तार को लेकर बांदा जेल से मऊ पहुंची। मऊ कचहरी परिसर छावनी में तब्दील रहा। पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने मुख्तार को व्यक्तिगत रूप से तलब किया था।
Mukhtar Ansari फर्जी हथियार मामले में मुख्तार अंसारी समेत चार लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मऊ के दक्षिण टोला थाने में केस दर्ज किया गया था। बांदा जेल से अभी तक मुख्तार को वीडियो कांफ्रेंसिंग ही पेश किया जाता रहा है। यह पहली बार जब मुख्तार को जिले में पेश होने के लिए लाया गया है। इसके लिए कोर्ट परिसर और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात
सुरक्षा बलों ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। मुख्तार अंसारी की पेशी दोपहर दो बजे के करीब एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी होनी है। जबकि दोपहर 12 बजे ही टीम मुख्तार को लेकर अदालत पहुंच गई। कचहरी और आसपास के क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। यही नहीं गाजीपुर से लेकर मऊ तक हाईवे पर हर जगह फोर्स लगा दी गई है।
अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट एमपी/एमएलए की विशेष अदालत के न्यायाधीश दिनेश चौरसिया ने मुख्तार अंसारी को बांदा जेल व सलीम को बाराबंकी तथा अनवर सहजानंद को गाजीपुर जेल से आरोप निर्धारित करने के लिए 15 सितंबर सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था। माना जा रहा है कि फर्जी असलहा प्रकरण में मुख्तार अंसारी पर आज आरोप तय होगा।
मामला दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का है। अभियोजन के अनुसार, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक दक्षिण टोला निहार नंदन की तहरीर पर फर्जी असलहा प्रकरण मामले में दर्ज हुए मुकदमे को आधार बनाकर मुख्तार अंसारी सहित चार लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने विवेचना के बाद आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया।
The Review
Mukhtar Ansari
मऊ के दक्षिणटोला थाने के राम सिंह हत्याकांड में आरोपित मुख्तार अंसारी की पेशी गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में की गई।
Discussion about this post