बीएनपी न्यूज डेस्क। CWG 2022 भारत ने बैडमिंटन में जीता 20वां गोल्ड मेडल, लक्ष्य सेन ने जीता पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला। भारत ने बैडमिंटन में जीता 20वां गोल्ड मेडल, लक्ष्य सेन ने जीता पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला, पहला गेम हारने के बाद लक्ष्य से शानदार वापसी की, दूसरे गेम से लक्ष्य सेन एक अलग ही लय में नजर आए। CWG 2022 में भारत के लिए कुल 57वां मेडल था। मेलेशियाई खिलाड़ी मलेशिया के नग त्जे योंग को फाइनल मुकाबले में 2-1 से हराया।
इससे पहले भारत की शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की शटलर मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। पहली बार महिला सिंगल्स में सिंधु ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया। बता दें कि शुरू से ही सिंधु ने आक्रमक खेल दिखाया जिसका जबाव विरोधी शटलर के पास नहीं था। पहले गेम में सिंधु ने मिशेल ली को 21-15 से हराकर मैच में बढ़त बना ली थी। दूसरे गेम को सिंधु ने 21-13 से जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।
आज राष्ट्रमंडल खेलों 2022 का अंतिम दिन है और भारत के पास तीन और स्वर्ण पदक जीतने का मौका है। सिंधु ने महिला एकल फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को हराया जबकि लक्ष्य सेन ने मलेशिया की त्जे योंग एनजी को फाइनल में मात दी। अब सभी की नजरें चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की बैडमिंटन पुरुष युगल जोड़ी पर हैंं जो अब अपना फाइनल खेलेगी।
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत के खिलाड़ियों ने कमाल का परफॉर्मेंस कर भारत को कुल 60 मेडल दिला दिए हैं. जिसमें 22 गोल्ड, 15 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल हैं भारत कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games 2022) की पदक तालिका में अभी भी चौथे नंबर पर बरकरार है।
पदक तालिका मेंपहले स्थान पर बनी हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अबतक कुल 177 पदक जीते हैं। जिसमें 66 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 कांस्य पदक शामिल हैं। इसके बाद इंग्लैंड 170 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर और कनाडा की टीम 92 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।
भारत को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में 9 रनों से हराया
कॉमनवेल्थ गेम्स मे भारतीय महिला क्रिकेट टीम का जबरदस्त प्रदर्शन दिखा। हालांकि टीम को सिल्वर मेडल ही मिला। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। गोल्ड के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 152 रन ही बना पाई। भारतीय टीम ये मुकाबला जीत सकती थी लेकिन अंत में टीम दबाव में आ गई थी। इस वजह से पूरी टीम ऑलआउट हो गई। खैर कॉमनवेल्थ गेम्स मेंं पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन हुआ। अच्छी बात है कि भारतीय टीम फाइनल में पहुंची और पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।i
The Review
CWG 2022
भारत ने बैडमिंटन में जीता 20वां गोल्ड मेडल, लक्ष्य सेन ने जीता पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला। भारत ने बैडमिंटन में जीता 20वां गोल्ड मेडल, लक्ष्य सेन ने जीता पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला, पहला गेम हारने के बाद लक्ष्य से शानदार वापसी की, दूसरे गेम से लक्ष्य सेन एक अलग ही लय में नजर आए। भारत के लिए कुल 57वां मेडल था। मेलेशियाई खिलाड़ी मलेशिया के नग त्जे योंग को फाइनल मुकाबले में 2-1 से हराया।
Discussion about this post