बीएनपी न्यूज डेस्क। Udaipur Murder Case कन्हैयालाल मर्डर के आरोपियों को जयपुर की एनआईए अदालत में पेशी के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। लेकिन आरोपियों को जैसे ही सुनवाई के बाद अदालत बाहर निकाला गया, हालत बेकाबू हो गए। पुलिस को आरोपियों को पुलिस वैन तक ले जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। इसी दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने थप्पड़ों से पिटाई कर दी। जयपुर की एनआईए अदालत में पेशी के दौरान हमला हुआ। सुनवाई के बाद कोर्ट ने चारों दोषियों को 12 जुलाई तक एनआईए की कस्टडी में भेज दिया। अब दस दिन तक एनआईए की टीम कन्हैयालाल के हत्यारों से कड़ी पूछताछ करेगी।
Udaipur Murder Case आरोपियों को भारी सुरक्षा व्यावस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया था, लेकिन चारों को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आरोपियों के अदालत में जाने के बाद कुछ घंटों के लिए दरवाजा बंद कर दिया गया। हालांकि जब वो बाहर निकले तो डंडों और जूते-चप्पल से पिटाई हुई। जब पुलिस उन्हें गाड़ी पर चढ़ा रही थी। उस दौरान भी लोगों ने धुलाई कर दी।
इधर जयपुर में नेटबंदी को 3 जुलाई शाम तक बढ़ा दिया गया है। वहीं शनिवार को प्रशासन ने उदयपुर में कर्फ्यू में चार घंटे ढील देने का एलान किया। जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेश के मुताबिक दोपहर 12 से शाम 04 बजे तक छूट रही।
पहले SIT का हुआ था गठन : कन्हैयालाल की बर्बर हत्या मामले में दोनों आरोपियों रियाज अटारी और गौस मोहम्मद की राजसमंद के भीम इलाके से गिरफ्तारी के बाद राजस्थान सरकार की ओर से घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया गया था। हालांकि, जब आरोपियों के विदेशी संगठनों से जुड़े होने का संदेह हुआ तो केस में एनआईए की एंट्री होते हुई दिखी थी।
NIA को ट्रांसफर हुआ था केस : कन्हैयालाल मर्डर के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई सारी जानकारियां सामने आई कि कैसे उन्होंने पूरे मर्डर की साजिश को रचा। फिर हत्या का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसी वीडियो में दोनों ने हत्या की बात कबूली थी और देश के प्रधानमंत्री मोदी को धमकी दी थी। कई सारे आतंकी एंगल के संदेह के बीच कन्हैयालाल की बर्बर हत्या मामले को शुक्रवार को उदयपुर की जिला व सत्र अदालत ने एनआईए को ट्रांसफर कर दिया था।
कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कई शहरों में बाजार आज बंद रहा। कोटा में हिंदू संगठनों की ओर से बंद का आह्वान किया गया था। इसको स्थानीय व्यापारियों ने समर्थन दिया। अलवर में व्यापार संघ ने बंद बुलाया है। भरतपुर और करौली शहर भी बंद रहा। श्रीगंगानगर में सुबह 09 से दोपहर 01 बजे तक मार्केट बंद रहा।
दुकान में घुसकर कन्हैयालाल की हत्या
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर 28 जून को रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने दिनदहाड़े कन्हैयालाल की बर्बरता से हत्या कर दी। दोनों ने टेलर कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर धारदार हथियार से पहले उनके शरीर पर कई वार किए। फिर गर्दन काटकर मार डाला। वहीं हत्यारों ने घटना के बाद खून से सने हथियार दिखाकर हंसते हुए अपना एक वीडियो जारी किया। इसमें अन्य लोगों को भी गला काटने की धमकी दी गई। पुलिस ने राजसमंद से दोनों को गिरफ्तार किया था।
Discussion about this post