बीएनपी न्यूज डेस्क। कोरोना के XE वेरिएंट की वजह से चीन में एक बार फिर हाहाकार मचा हुआ है। शंघाई शहर में कोरोना ने हालत खराब कर दी है। यहां प्रशासन ने लॉकडाउन घोषित कर दिया है। अब भारत में भी इस नए XE वेरिएंट की एंट्री हो गई है। WHO के चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामिनाथन ने मंगलवार को कहा कि इस वेरिएंट का प्रभाव डेल्टा की तरह तो नहीं होगा क्योंकि देश में बड़ी आबादी का वैक्सिनेशन हो चुका है। बता दें कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने देश में सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी। इसी वेरिएंट की वजह से कोरोना की दूसरी लहर आई थी।
भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के सब वैरिएंट एक्सई की एंट्री हो गई है। मुंबई में बुधवार को एक्सई का पहला मामला पाया गया। राहत की बात यह है कि संक्रमित व्यक्ति की हालत गंभीर नहीं है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि सीरो सर्वे के दौरान महानगर में कप्पा का भी एक मामला पाया गया है। बीएमसी के कस्तूरबा अस्पताल के जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में 11वें बैच में 376 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई थी, जिनके नतीजे आने के बाद यह जानकारी मिली। सर्वे में मुंबई के 230 नमूनों में से 228 में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है जो 99.13 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि एक्सई सब वैरिएंट को ओमिक्रोन के ही बीए.2 सब वैरिएंट की तुलना में 9.8 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है। अभी तक कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट में बीए.2 को सबसे ज्यादा संक्रामक पाया गया था। एक्सई ओमिक्रोन के बीए.1 और बीए.2 सब वैरिएंट में म्यूटेशन से बना है। इसे स्टील्थ वैरिएंट भी कहा जा रहा है, क्योंकि प्रतिरक्षा प्रणाली को चकमा देने में सक्षम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे पहले के वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक बताया है।
‘कोविड वायरस जेनेटिक फॉर्मूला डेटरमिनेशन’ के तहत 11वीं जांच में 376 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई थी। इनमें से 228 में ओमिक्रॉन से और एक मरीज ‘एक्सई’ वैरिएंट से संक्रमित मिला है। नगर निगम के अनुसार एक मरीज कोरोना वायरस के कप्पा वैरिएंट से भी संक्रमित पाया गया है।
इन 376 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कस्तूरबा अस्पताल की लैब में की गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए मरीजों की स्थिति गंभीर नहीं है।। मुंबई में मंगलवार को कोरोाना के 56 नए मामले दर्ज किए गए थे। यह आंकड़ा एक दिन पहले के मुकाबले करीब तीन गुना है।
Discussion about this post