बीएनपी न्यूज डेस्क। मकर संक्रांति उदया तिथि अनुसार 15 जनवरी को पड़ रही है, लेकिन माना जा रहा है कि 14 की रात सूर्यदेव के मकर राशि पर आते ही इसके मान विधान शुरू हो जाएंगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान व काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने आएंगे। इसे देखते हुए एडीसीपी यातायात डीके पुरी ने पर्व विशेष पर श्रद्धालु हित में 14 जनवरी की सुबह से 16 जनवरी की सुबह तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। समस्त प्रकार के वाहन पास दिनांक 14 – 15 जनवरी को निरस्त रहेंगे। एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, शव वाहन, बीमार व विकलांग व्यक्तियों को उक्त प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा।
-मैदागिन, लक्सा, बेनियाबाग, सोनारपुरा से गोदौलिया की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित। लक्सा से औरंगाबाद होते बेनियाबाग मार्ग पर भी प्रतिबंध। गलियों से भी इन मार्गों की ओर नहीं हो सकेगा आवागमन।
-भदऊचुंगी व गोलगड्डा से भैंसासुर घाट व राजघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
– बेनिया बाग की तरफ से ड्यूटी पर जाने वाले अधिकारी व कर्मचारी के वाहन सनातन धर्म इंटर कालेज में पार्क होंगे। इसी प्रकार दर्शन हेतु जाने वाले वीआइपी वाहन भी इन्ही स्थलों पर पार्क किए जाएंगे। मैदागिन से आगे किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा।
– सिगरा चौराहा से रथयात्रा होकर गुरुबाग की तरफ जाने वाले वाहनों को सिगरा चौराहा से ही दाहिने मोड़कर आकाशवाणी, महमूरगंज, ककरमत्ता होते हुए बीएचयू की तरफ भेजा जाएगा। इसी प्रकार बीएचयू से शहर की तरफ आने वाले वाहन इसी मार्ग से वापस आएंगे।
-बेनियाबाग से आगे अत्यधिक भीड़ होने पर वाहन लहुराबीर चौराहे पर रोक दिए जाएंगे। वाहनों को क्वींस इंटर कालेज व संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में पार्क कराया जाएगा।
– लहुराबीर से मैदागिन की ओर जाने वाले अधिकारी-कर्मचारी वाहन मैदागिन स्थित कंपनी बाग व टाउनहाल पार्किंग में खड़े करेंगे।
– सिगरा चौराहा से ट्रामा सेंटर की तरफ जाने वाले एम्बुलेंस व मरीज वाहनों को रथयात्रा गुरुबाग तिराहा होकर जाने व वापस आने दिया जाएगा।
– पुलिस फोर्स एवं अर्धसैनिक बलों को ले जाने / आने वाले वाहनों की पार्किंग कम्पनी बाग / टाउन हाल में होगी।
– मकर संक्रांति के अवसर पर 14 – 15 जनवरी को ट्रकों सहित समस्त प्रकार के भारी वाहनों के लिए शहर में आवागमन हेतु नो इन्ट्री नहीं खुलेगी।
Discussion about this post