BNP NEWS DESK। murder in meerut डेढ़ महीने से देशभर में चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद मेरठ की एक और घटना ने जनमानस को झकझोर दिया है। इस बार पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोंटकर मार डाला और भ्रमित करने के लिए उसके शव के पास सपेरे से खरीदकर लाया गया जहरीला सांप छोड़ दिया। पत्नी रविता घटना वाले दिन सहारनपुर में मां शाकंभरी के दर्शन कर लौटी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर सर्पदंश का कोई निशान नहीं
murder in meerut पुलिस ने रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार कर लिया है। रविता के तीन बच्चे हैं जबकि अमरदीप अविवाहित है। एक हजार रुपये में सांप बेचने वाले सपेरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के अगले ही दिन दैनिक जागरण ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि अमित की मौत सर्पदंश से नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर सर्पदंश का कोई निशान नहीं मिला था।
अमित शनिवार रात दस बजे खाना खाने के बाद चारपाई पर लेट गया था। बाद में पत्नी रविता ने फोन कर पड़ोस में रहने वाले प्रेमी अमरदीप को बुलाया। साजिश के अनुसार अमरदीप सांप लेकर वहां पहुंच गया। रविता ने सोते हुए अमित के हाथ पकड़े और अमरदीप ने गला दबा दिया। murder in meerut
इसके बाद सांप को शव के नीचे छोड़ दिया। रातभर दोनों पहरा देते रहे। सांप शव के पास ही रहा। सुबह रविता ने नाश्ता तैयार किया और शव के पास रख दिया। पांच वर्षीय बेटे अनिकेत ने सुबह अमित को जगाने का प्रयास किया। जब वह नहीं उठा तो रविता ने शोर मचा दिया। तत्काल ही अमरदीप भी वहां पहुंच गया। murder in meerut
उसने दर्शाया कि नाश्ता लेकर पहुंची थी तो अमित की कमर के नीचे सांप पड़ा देखा। शोर सुनकर अमित के स्वजन वहां पहुंचे। सांप का वीडियो भी बनाया गया। स्वजन ने वन विभाग व पुलिस को सूचना दी। सांप को डिब्बे में बंद कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया था। कोई इस साजिश को समझ नहीं पाया। पुलिस को सूचना दी गई और शव का पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच आया सामने
अमित के चेहरे, गर्दन व नाक पर चोट के निशान मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांप के काटने के निशान नहीं मिले थे। चिकित्सकों ने मौत का कारण गला दबाना बताया। इसके बाद बुधवार को पुलिस ने रविता और अमरदीप को थाने बुलाया। दोनों से अलग-अलग पूछताछ हुई।
सख्ती पर दोनों ने अमित की हत्या करना कबूल कर लिया। एसपी देहात ने बताया कि डा. राकेश मिश्रा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद रविता व अमरदीप से पूछताछ की गई। दोनों ने हत्या करना कबूल कर लिया। सपेरे का कहना है कि अमरदीप ने किसी को डराने के लिए सांप लिया था। सपेरे की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
Discussion about this post