BNP NEWS DESK। e-commerce भारत के छोटे शहरों और कस्बों में निजी खपत बढ़ने से ई-कामर्स प्लेटफार्म ने त्योहारी सीजन में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की। इस साल होने वाली कुल बिक्री देश के प्रमुख ई-कामर्स प्लेटफार्म पर पिछले साल की त्योहारी बिक्री से 20 प्रतिशत ज्यादा है।
e-commerce फेस्टिव सेल के पहले सप्ताह (26 सितंबर से शुरू हुआ) में अकेले 55,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह कुल बिक्री का लगभग आधा है। ई-कमर्स कंसल्टेंसी फर्म डेटम इंटेलिजेंस ने इस त्योहारी सीजन की बिक्री में 23 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि का अनुमान लगाया था।
क्विक कामर्स के बढ़ने की दर पिछले साल पांच प्रतिशत रही
मोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स और फैशन श्रेणियों में तेजी आई, जबकि अन्य श्रेणियों (ब्यूटी और पर्सनल केयर, होम डिकोर और क्विक कामर्स आधारित किराना) का हमेशा की तरह बेहतर प्रदर्शन रहा।
क्विक कामर्स के बढ़ने की दर पिछले साल पांच प्रतिशत रही थी जबकि इस बार यह दर आठ प्रतिशत हो गई। स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकने वाली श्रेणी के रूप में उभरे।
अमेजन पर बिकने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री
त्योहारी सीजन के दौरान खरीदे गए सभी स्मार्टफोन में आनलाइन बिक्री का हिस्सा लगभग 65 प्रतिशत था। प्रीमियम ब्रांडों की मांग में उछाल आया है।
अमेजन पर बिकने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री में टियर-2 शहरों की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत रही। 85 प्रतिशत से अधिक ग्राहक गैर-मेट्रो शहरों से आए और 50 प्रतिशत से अधिक टीवी खरीदार टियर-2 और टियर-3 शहरों के लोग थे।
अमेजन इंडिया के अनुसार, टियर 2 शहरों से बड़े उपकरणों की मांग में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चूंकि कंपनियां त्योहारी मांग को भुनाना चाहती थी।
इसलिए उनमें से कई ने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए रणनीतिक रूप से ई-कामर्स प्लेटफार्म का लाभ उठाया। क्विक कामर्स प्लेटफार्म पर होम डिकोर और किचन अल्यांसेज का आकर्षण दिखा और इससे इस तरह की कंपनियों को अपने औसत आर्डर मूल्य को बढ़ाने में मदद मिली।
The Review
e-commerce
भारत के छोटे शहरों और कस्बों में निजी खपत बढ़ने से ई-कामर्स प्लेटफार्म ने त्योहारी सीजन में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की।
Discussion about this post