BNP NEWS DESK। property management प्रदेश के औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में प्रापर्टी मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (पीएमआइएस) को लागू कर उसके जरिये निवेशकों से संवाद बढ़ाने की दिशा में सरकार के स्तर से पहल की गई है। इस कड़ी में (नोएडा) प्राधिकरण द्वारा पीएमआइएस को लागू किया जाएगा और उसे सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम के रूप में कार्यरत निवेश मित्र पोर्टल के साथ जोड़ा जाएगा ताकि लैंड बैंक समेत विभिन्न प्रकार की जानकारियां निवेशकों तक आसानी से पहुंचाई जा सकें।
property management पीएमआइएस को निवेश मित्र पोर्टल के साथ जोड़ने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत, वाणिज्यिक व ग्रुप हाउसिंग योजनाओं के लिए आवेदन व संचालन गतिविधियों की सीधी निगरानी हो सकेगी।
वहीं, भवन मानचित्र स्वीकृति, एक्सटेंशन लेटर तथा आक्यूपेंसी सर्टिफिकेट समेत विभिन्न दस्तावेजों के जारी होने और उन्हें ट्रैक करने का तंत्र भी तैयार हो जाएगा। इससे नोएडा प्राधिकरण में चरणबद्ध तरीके से परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में हर जानकारी निवेशकों को समय से पता चल सकेगी। property management
पीएमआइएस के जरिये निवेशकों के हर दस्तावेज की स्वीकृति व जिज्ञासा की जानकारी उनके रजिस्टर्ड एसएमएस, ई-मेल व वाट्सएप पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह कार्यप्रणाली न सिर्फ पारदर्शिता को बढ़ावा देगी बल्कि इसके जरिये सरकार निवेशकों से सीधा संवाद करती प्रतीत होगी। यूपीसीडा द्वारा भी इसी तर्ज पर बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान (बीआरएपी) को लागू करने की दिशा में काम हो रहा है।
96 हजार संपत्तियों का लेखा-जोखा होगा उपलब्ध
इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद नोएडा की लगभग 96 हजार संपत्तियों का विस्तृत लेखा-जोखा नोएडा प्राधिकरण द्वारा विकसित कराए जा रहे वेब बेस्ड एप्लीकेशन पैकेज पर उपलब्ध होगा। इसकी देखरेख को सुनिश्चित करने के लिए वेब आधारित सिस्टम का भी विकास किया जाएगा। इससे नई प्रापर्टी के पंजीयन व डाटा प्रोसेसिंग, अलाटमेंट लेटर समेत प्रापर्टी से जुड़े विवरण का संकलन, सरकारी प्रपत्रों को जारी करने की अद्यतन स्थिति, आनलाइन पेमेंट के लिए बैंक गेटवे के साथ एकीकृत व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।
The Review
property management
प्रदेश के औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में प्रापर्टी मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (पीएमआइएस) को लागू कर उसके जरिये निवेशकों से संवाद बढ़ाने की दिशा में सरकार के स्तर से पहल की गई है।
Discussion about this post