BNP NEWS DESK। Share Marketनई सरकार बनने के बाद से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का दौर जारी है। बैंकिंग और एफएमसीजी जैसे सेक्टर में खासी तेजी की बदौलत बुधवार को बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 80,000 के स्तर को पार कर गया। दिन के कारोबार के दौरान एक समय यह 632.85 अंक बढ़कर 80,074.30 पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में यह 545 अंक की बढ़त के साथ 79,986.80 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 183.40 अंक बढ़कर 24,307.25 के सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद 162.65 अंक की तेजी के साथ 24,286.50 पर बंद हुआ।
बाजार को नई सरकार के स्थायित्व पर पूरा भरोसा
गत चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम वाले दिन भाजपा को बहुमत नहीं मिलने से सेंसेक्स भारी गिरावट के साथ 72,079 के स्तर तक चला गया था। हालांकि, बाद में बाजार को नई सरकार के स्थायित्व पर पूरा भरोसा हो गया। तभी एक महीने से भी कम समय में बाजार में 7,000 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। शेयर बाजार में तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स ने 25 जून को 78 हजार और 27 जून को 79 हजार के आंकड़े को पहली बार पार किया था।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआइ इंडेक्स के 58.3 पर पहुंचने के साथ जून के जीएसटी संग्रह में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी से भी बाजार को समर्थन मिला। वहीं, वैश्विक कारोबार में तेजी और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घरेलू कंपनियों के कारोबार में दहाई अंक में बढ़ोतरी की उम्मीद से भी बाजार बढ़त ले रहा है।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों का भरोसा जग रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। इससे भी बाजार में तेजी का रुख है।
445.43 लाख करोड़ हुआ बीएसई का पूंजीकरण
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति में भी बढ़ोतरी हो रही है। अब बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 445.43 लाख करोड़ रुपये या 5.33 ट्रिलियन डालर हो गया है। निवेशकों की संपत्ति एक दिन में तीन लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
बड़ी कंपनियों के साथ वित्तीय संस्थानों में खरीदारी से भारतीय बाजारों में व्यापक तेजी रही है। भारतीय बैंकों का सकल एनपीए 12 वर्षों के निचले स्तर पर आ गया है। आने वाले दिनों में बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों का प्रदर्शन काफी बेहतर रह सकता है।
विनोद नायर, शोध प्रमुख, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज
सेंसेक्स के शीर्ष गेनर (%में)
अदाणी पोर्ट्स 2.49
कोटक बैंक 2.37
एचडीएफसी बैंक 2.18
एक्सिस बैंक 2.07
इंड्सइंड बैंक 1.82
सेंसेक्स के शीर्ष लूजर (%में)
टीसीएस 1.27
टाइटन 1.14
रिलायंस 0.86
टाटा मोटर्स 0.54
एलएंडटी 0.26
The Review
Share Market
नई सरकार बनने के बाद से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का दौर जारी है। बैंकिंग और एफएमसीजी जैसे सेक्टर में खासी तेजी की बदौलत बुधवार को बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 80,000 के स्तर को पार कर गया।
Discussion about this post