BNP NEWS DESK । Jagannath Corridor असि-नगवा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे भाजपा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव का लोगों ने जमकर विरोध और नाराबाज़ी किया ।स्थानीय लोगों का आरोप है कि असि नगवा क्षेत्र के लगभग 300 मकानों को एसडीएम सदर द्वारा फर्जी तरीके से नाम काटकर उसे सार्वजनिक जमीन घोषित कर दिया गया है ।
Jagannath Corridor यहां तक की एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल क्षेत्र में आकर सर्वे भी करके गये हैं । लोगों का कहना है कि जगन्नाथ कॉरिडोर के नाम पर हम लोगों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है हम लोग 70- 80 साल से अपने मेहनत की कमाई से जमीन खरीद कर मकान बनाकर रह रहे हैं ।
भाजपा को सत्ता में लाए और वही हमें उजाड़ने का प्रयास कर रही
हम वोट देकर भाजपा को सत्ता में लाए हैं और वही हमें उजाड़ने का प्रयास कर रही है । बीएचयू में वेद विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उपेंद्र कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार जय नारायण मिश्र, मझीलका दीक्षित, राघवेंद्र पांडेय, ननकू, कौशलेंद्र पांडेय , गोलू मिश्रा, गणेश नारायण तिवारी, नीरज, अभिषेक मिश्रा आदि ने कहा कि हम लोगो के पूर्वजों द्वारा जमीन खरीद के मकान बनवाया गया है जिसे उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
आरोप है कि इस सदमे मोहल्ले की एक सब्जी विक्रेता की माता कलावती का हार्ट अटैक से मौत हो गया है। क्षेत्र में ही रहने वाले समाजसेवी रामयश मिश्र ने कहा कि हम किसकी बात पर विश्वास करें एक तरफ तो पब्लिक सर्वेंट कमिश्नर कौशल राज शर्मा हम लोग के मकान पर आकर कह रहे हैं कि आप लोग कोर्ट में जाइए हम अपना काम कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ हमारे जन प्रतिनिधि हमारे क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव आश्वासन दे रहे हैं कि आप लोगों का मकान नहीं टूटेगा आखिर हम किस पर विश्वास करें ।
हम लोगों के मकान से नाम काटकर उसे सार्वजनिक घोषित कर दिया गया यह कहां का न्याय है। क्षेत्र के लोगों के विरोध को देखते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सादे पेपर पर लिखित आश्वासन दिया है कि आप लोग का मकान नहीं टूटेगा और जो भी योजना बना रही है उसे निरस्त कराया जाएगा उन्होंने फोन पर कमिश्नर और एडीएम सिटी से बात भी की ।
The Review
Jagannath Corridor
असि-नगवा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे भाजपा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव का लोगों ने जमकर विरोध और नाराबाज़ी किया ।
Discussion about this post