BNP NEWS DESK। Sleeper Vande Bharat लोकसभा चुनाव, 2024 के बाद नई सरकार के लिए रेलवे ने अपनी 100 दिन की योजना तैयार कर ली है। इसमें 24 घंटे में टिकट रिफंड, रेलवे की विभिन्न सुविधाओं के लिए एक व्यापक सुपर एप, तीन इकोनमिक कारिडोर और स्लीपर वंदे भारत ट्रेन जैसे विभिन्न यात्री अनुकूल कदम शामिल हैं।
रेलवे एक सुपर एप शुरू करेगा
Sleeper Vande Bharat सरकारी अधिकारियों ने बताया कि नई टिकट रिफंड स्कीम के तहत तीन दिनों से एक हफ्ते की रिफंड प्रक्रिया के स्थान पर 24 घंटे में रिफंड सुनिश्चित किया जाएगा। रेलवे एक सुपर एप शुरू करेगा जिसमें टिकट को बुक व कैंसिल कराने, ट्रेनों की लाइव ट्रैकिंग और ट्रेनों में खाने की बुकिंग जैसी रेलवे से जुड़ी सभी सुविधाएं होंगी।
अगले पांच वर्षों में रेलवे में आमूलचूल बदलाव
रेलवे के लिए सौ दिनों के एजेंडे में सभी रेल यात्रियों के लिए ‘पीएम रेल यात्री बीमा योजना’ के नाम से बीमा योजना शामिल है। रेलवे की आधुनिकीकरण योजना के तहत आधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ अगले पांच वर्षों में रेलवे में आमूलचूल बदलाव के लिए 10 से 12 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
तीन इकोनमिक कारिडोर की योजना भी बनाई
वंदे भारत ट्रेनों को देशभर में तीन श्रेणियों में शुरू किया जाएगा। 100 किलोमीटर के मार्गों पर वंदे मेट्रो, 100 से 550 किलोमीटर के मार्गों पर वंदे चेयरकार और 550 से अधिक के मार्गों पर वंदे स्लीपर ट्रेन चलेंगी। वर्तमान में वंदे भारत ट्रेनें देशभर में लगभग 50 मार्गों पर चल रही हैं। अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का अप्रैल, 2029 में परिचालन शुरू हो जाएगा।
साथ ही उत्तर, दक्षिण एवं पूर्वी भारत में तीन और बुलेट ट्रेन परियोजनाओं की व्यवहार्यता का अध्ययन कराया जाएगा। रेलवे ने 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 40 हजार किलोमीटर से अधिक के तीन इकोनमिक कारिडोर की योजना भी बनाई है।
1,300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का निजी भागीदारी से आधुनिकीकरण किया जाएगा। इन स्टेशनों पर शापिंग माल और हवाई अड्डों की तर्ज पर वेटिंग लाउंज जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी। मेट्रो नेटवर्क का और अधिक शहरों में विस्तार किया जाएगा। वर्तमान में 20 शहरों में मेट्रो चल रही हैं या काम शुरू हो गया है। अधिक आवृत्ति वाली रैपिड रेल जैसी और अधिक ट्रेनों की योजना बनाई गई है, दिल्ली-मेरठ के बीच एक रैपिड ट्रेन को आंशिक रूप से शुरू किया जा चुका है।
The Review
Sleeper Vande Bharat
लोकसभा चुनाव, 2024 के बाद नई सरकार के लिए रेलवे ने अपनी 100 दिन की योजना तैयार कर ली है।
Discussion about this post