BNP NEWS DESK। Varanasi Nadesar Incident नदेसर इलाके में मिंट हाउस के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने वाले पुरुष और महिला पति-पत्नी निकले। हादसे में दोनों की मौत के बाद दोनों का परिवार उजड़ गया। पति-पत्नी और तीन बच्चों के परिवार में मृतका ही कमाने वाली थी। कैंट पुलिस हादसे 24 घंटे बाद भी कार मालिक और सवारों के बारे में जानकारी नहीं जुटा पाई है।
Varanasi Nadesar Incident कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर इलाके में मिंट हाउस के पास शुक्रवार देर रात वरुणा पुल से अंधरापुल की ओर जा रही तेज रफ्तार होंडा सिटी कार गलत दिशा में पहुंच बाइक सवार महिला-पुरुष की जान ले ली थी। शनिवार को पुलिस कमांड सेंटर में हादसे की वीडियो फुटेज देखी तो अनियंत्रित कार ट्रैफिक बूथ से टकराने के बाद डिवाइडर से भिड़ी फिर बाइक सवार दंपती से चपेट में लेती नजर आई।
पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से मृतक की शिनाख्त चौकाघाट लकड़ी मंडी निवासी श्यामजी चौहान के रूप में की थी, लेकिन महिला की पहचान पर असमंजस में रही। मृत श्यामजी की जेब में मिले आधार कार्ड में निवास कांशीराम कालोनी (शिवपुर) पता चली तो मृतका की पहचान 38 वर्षीय गुड़िया के रूप में हुई। Varanasi Nadesar Incident
पुलिस पहुंची तो घर में मां-पिता का इंतजार कर रहे 18 वर्षीय राज चौहान, 12 साल के शिवम और नौ साल के विराज को हुई तो बिलख उठे। बताया कि मां को ब्लड प्रेशर की शिकायत थी, जिसके लिए दिखाने पापा सिगरा ले गए थे। बच्चों ने बताया कि टोटाे चालक रहे पापा अब मां के लेडीज वेटर के काम में सहयोग करते थे।
मां पहले दूसरों संग शादी-व्याह में जाती थी, लेकिन आस-पड़ोस की महिलाओं के साथ अपनी टीम खड़ी कर अच्छी कमाई करने लगी थी। कैंट इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा ने बताया कि गुड़िया का मायका चंदौली के चकिया अंतर्गत सैदूपुर में है।
कार चौक निवासी सैफअली खान के नाम रजिस्टर्ड है। ठोस पता न होने से कार सवार पकड़ से दूर हैं। राज आटो पार्ट की दुकान पर काम करता है। हादसे में पूरा परिवार ही उजड़ गया।
The Review
Varanasi Nadesar Incident
नदेसर इलाके में मिंट हाउस के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने वाले पुरुष और महिला पति-पत्नी निकले।
Discussion about this post