BNP NEWS DESK। Swaraveda Mahamandir वाराणसी के सुप्रसिद्ध स्वर्वेद महामंदिर धाम का जबसे उद्घाटन हुआ है श्रद्धालुओं की दिन-प्रतिदिन भीड़ बढ़ती ही जा रही है और लोगों को उपयुक्त व्यवस्था व सुरक्षा प्रदान करने में मंदिर प्रशासन अपनी भरपूर कोशिश कर रहा है।
Swaraveda Mahamandir कुछ दिन पूर्व महामंदिर परिसर में 6 मेटल डिटेक्टर और 80 सी.सी.टी.वी.कैमरे लगाये गए थे और गुरुवार को स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के कर कमलों द्वारा ‘बैगेज स्कैनर’ का भी उद्घाटन किया गया, जिससे आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के सामानों का सुरक्षात्मक निरीक्षण किया जा सके।
बढ़ती गर्मी और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर दर्शन के समय में परिवर्तन किया गया
बढ़ती गर्मी और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर दर्शन के समय में परिवर्तन किया गया है। अबसे प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक सभी आगत भक्त-शिष्य-श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। महामंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल और निःशुल्क प्रसाद की व्यवस्था अनवरत संचालित है। Swaraveda Mahamandir
यह मंदिर शिल्प और अत्याधुनिक तकनीक के अदभुत सामंजस्य का प्रतीक है
देश की आध्यात्मिक-सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी के उमरहां में निर्माणाधीन विशाल साधना केंद्र स्वर्वेद महामंदिर अपने आप में अनोखा है। कारण ये कि यह मंदिर शिल्प और अत्याधुनिक तकनीक के अदभुत सामंजस्य का प्रतीक है। आज यहां इस मंदिर में विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे।
विश्वनाथ धाम के साथ ही यह महामंदिर भी काशी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व की शिखर पताका को और ऊंचा उठाने वाला है। फिलहाल यहां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें आज पीएम मोदी भी शामिल होने के लिए पहुंचे और देश भर से जुटे श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
अगर बात करें इस मंदिर की तो यह वास्तुशिल्प का अद्भुत उदाहरण है। 64 हजार वर्ग फीट में बन रहे सात मंजिला महामंदिर का निर्माण करीब 18 साल पहले शुरू हुआ था। अब स्वर्वेद के दोहे मंदिर में अंकित किए जा रहे हैं। मुख्य गुंबद 125 पंखुड़ियों के विशालकाय कमल पुष्प की तरह है।
The Review
Swaraveda Mahamandir
वाराणसी के सुप्रसिद्ध स्वर्वेद महामंदिर धाम का जबसे उद्घाटन हुआ है श्रद्धालुओं की दिन-प्रतिदिन भीड़ बढ़ती ही जा रही है
Discussion about this post