BNP NEWS DESK। Ayodhya Dham नव्य-भव्य अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं के लिए 158 नए होटल उपलब्ध करवाने की तैयारी तेज कर दी गई है। पर्यटन विभाग में इनका पंजीकरण किया जा चुका है। विभाग की कोशिश है कि पंजीकृत हो चुके होटलों का निर्माण जल्द से जल्द हो जाए।
Ayodhya Dham पर्यटन विभाग ने इस वर्ष आठ हजार कमरों की उपलब्धता का लक्ष्य रखा है। मौजूदा समय में 175 होटलों, अतिथि गृहों व टेंट सिटी में 30 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था है। पंजीकृत हो चुके नए 158 होटलों के बनने के बाद अयोध्या धाम में होटलों और अतिथि गृहों की संख्या 333 हो जाएगी।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रोजाना लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही
श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रोजाना लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आने वाले समय में इनकी संख्या में और बढ़ोतरी होनी तय है। Ayodhya Dham
पर्यटन विभाग का अनुमान है कि अयोध्या में करीब एक करोड़ पर्यटक (श्रद्धालु) प्रति माह आएंगे। मंगलवार को पांच लाख और बुधवार को ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला के दर्शन किए थे। अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाओं वाले कमरों की उपलब्धता करवाना पर्यटन विभाग की सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।
जिन होटलों का पंजीकरण हो चुका है उनका निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए होटल संचालकों से बात की जा रही है। कई होटलों का निर्माण शुरू भी हो चुका है। पर्यटन मंत्रालय की तर्ज पर विभाग ने उप्र में बनने वाले होटलों का ब्रांज (एक सितारा), सिल्वर (दो सितारा), गोल्ड (तीन सितारा), डायमंड (चार सितारा) व प्लेटिनम (पांच सितारा) की श्रेणियों में वर्गीकरण की सुविधा भी दे दी है।
नई पर्यटन नीति के तहत इन्हें गृह कर, जल कर सहित अन्य करों में 50 प्रतिशत तक की छूट भी जा रही है। सामान्य वर्ग के लिए होटल निर्माण पर 25 प्रतिशत व महिला तथा अनुसूचित जाति के लिए 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है।
पर्यटन मंत्री जयवीर ने बताया कि कोशिश है कि पंजीकृत हो चुके ज्यादा से ज्यादा होटलों का निर्माण इसी वर्ष पूरा हो जाए। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि अभी प्रदेश में एक लाख की आबादी पर होटलों के 35 कमरों की उपलब्धता है।
वर्ष 2022 में अयोध्या में 2.39 करोड़ श्रद्धालु आए थे। इनमें 1,465 विदेशी भी शामिल हैं। वहीं 2023 में सितंबर तक 1547 विदेशियों सहित 1.77 करोड़ श्रद्धालु आए थे। अयोध्या में इस वर्ष आठ हजार कमरों की उपलब्धता का लक्ष्य रखा गया है।
The Review
Ayodhya Dham
नव्य-भव्य अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं के लिए 158 नए होटल उपलब्ध करवाने की तैयारी तेज कर दी गई है।
Discussion about this post