बीएनपी न्यूज डेस्क। Doctor family commits suicide, महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक डॉक्टर परिवार के 9 सदस्यों ने एक साथ सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शवों को बरामद कर सबको पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, सुसाइड के पीछे की वजह कुछ क्लियर नहीं हुई है। चर्चा है कि डॉक्टर का परिवार आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर रहा था। इसी बात को लोग अभी मौत की वजह मान रहे हैं, लेकिन पूरा सच पुलिस जांच के बाद ही आएगा। बता दें, एक साथ और एक घर में 9 लाशों के मिलने की घर ने आसपास के जिलों में सनसनी फैलाकर रख दी है। इस दर्दनाक घटना को देखकर लोगों को 01 जुलाई 2018 में दिल्ली का बुराड़ी कांड याद आ गया। बुराड़ी में इस दिन एक साथ 11 लोगों की लाश मिली थी।
पड़ोसियों ने बताया आखिर क्या हो सकती है एक साथ मौत की वजह
दरअसल, यह दर्दनाक घटना सोमवार दोपहर सांगली के मिराज तालुका के म्हैसाल से सामने आई है। यहां के एक डॉक्टर के परिवार ने यह सामूहिक सुसाइड किया। डॉक्टर दंपत्ति के एक घर में 6 शव तो दूसरे घर में 3 लाशें मिली। हालांकि अभी तक मौत के असली कारणों के बारे में कोई पुख्ता खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पड़ोसियों की मानें तो इस सामूहिक सुसाइड के पीछे आर्थिक तंगहाली एक बड़ी वजह हो सकती है।
कई दिन से घर के बाहर नहीं निकला था डॉक्टर का परिवार
पड़ोंसियों का कहना है कि परिवार की आर्थिक हालत काफी दिन से ठीक नहीं थी। वह कर्ज से परेशान थे। ना तो किसी से मिलते थे और ना ही किसी से कोई बात करते थे। कुछ दिनों से परिवार का कोई भी सदस्य घर के नहीं दिखा, लेकिन घर में चहल-पहल दिखाई देती थी। लेकिन, सोमवार सुबह जब घर में कोई हलचल नहीं दिखाई दी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा खोला तो अंदर का दर्दनाक मंदर देख हर किसी का कलेजा कांप गया। 6 शव एक कमरे में और 3 शव दूसरे कमरे में पड़े मिले।
1 जुलाई 2018, दिल्ली के बुराड़ी में एक साथ लटकती मिली थीं 10 लाशें
महाराष्ट्र में एक साथ 9 लोगों के सुसाइड की घटना ने नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी कांड को याद दिला लिया। बता दें, 01 जुलाई 2018 के दिन बुराड़ी में परिवार के 11 लोगों के शव एक साथ बरामद होने से तहलका मच गया था। सबसे शॉकिंग यह था कि पाइपों पर 10 लोगों के शव लटक रहे थे, सभी की आंख पर पट्टियां बंधी थी, जबकि परिवार के सबसे सीनियर सदस्य की बॉडी दूसरे कमरे में बरामद की गई थी।
Discussion about this post