BNP NEWS DESK। GAMES WORKSHOP बंगाली टोला प्राइमरी स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज से विद्यालय खुलने के साथ ही बच्चो की चहल पहल से समूचा परिसर गुंजायमान हो उठा । विद्यालय परिवार द्वारा बच्चो के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। । जिसका शुभारंभ शिक्षिकाओं द्वारा बच्चो का स्वागत कर किया गया।
बच्चो पर पुष्प की वर्षा की गई
GAMES WORKSHOP 40 दिनों के लंबे अवकाश के बाद जब बच्चे विद्यालय पहुंचे तो सर्वप्रथम शिक्षिका पूजा दास ने सभी बच्चो को रोली का टीका लगाया व शिक्षिका मंजू बसाक व मीनाक्षी भट्टाचार्य ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। शिक्षिका अपर्णा बनर्जी, सुरभि पाल, समापिका बनर्जी ने बच्चो पर पुष्प की वर्षा की।
नन्हे मुन्नों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया
तत्पश्चात एल. के. जी. से कक्षा 5 तक के बच्चो ने अपनी रुचि के अनुसार खेल का चयन कर विभिन्न खेलों में भाग लिया। जिसमे कक्षा 3, 4 ,5 के बच्चो ने क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल, खो खो ,कब्बड़ी तथा एल. के. जी., यू. के. जी., कक्षा 1 व 2, के बच्चो ने फ्लाइंग सॉसर, बाल थ्रो., रेस, व रस्सी कूद आदि खेलो का न सिर्फ आनंद लिया , बल्कि इन सभी खेलो से जुड़ी जानकारियां भी प्राप्त किया । तथा खेल के नियमो के बारे में भी जाना।
शारीरिक व मानसिक विकास हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
खेल शिक्षिका आराधना चक्रवर्ती व शिक्षक कमल भट्टाचार्य ने बच्चो को खेल से जुड़ी रोचक जानकारियां भी दिया । दो दिवसीय इस कार्यकम में न सिर्फ बच्चो ने बल्कि समस्त शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय परिवार के अन्य कर्मचारियों रीना चौबे, आसमानी, वीरेन रॉय ,गिरधारी ने भी कार्यशाला के सफलतापूर्वक संचालन में सहयोग किया। बच्चो के शारीरिक व मानसिक विकास हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रधानाध्यापिका सुष्मिता गोस्वामी द्वारा बच्चो को बिस्कुट व चॉकलेट का वितरण कर दूसरे दिन कार्यक्रम का समापन किया गया।
The Review
GAMES WORKSHOP
बंगाली टोला प्राइमरी स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज से विद्यालय खुलने के साथ ही बच्चो की चहल पहल से समूचा परिसर गुंजायमान हो उठा ।
Discussion about this post