BNP NEWS DESK। Trinamool Congress तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव के बाद ही कांग्रेस के साथ तालमेल पर विचार कर सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता के बारे में कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खरगे के साथ तृणमूल कोई बातचीत नहीं करना चाहती है।
Trinamool Congress अगर सोनिया गांधी ने कांग्रेस की तरफ से दिलचस्पी दिखाई तो तृणमूल सुप्रीमो उनसे बात कर अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकती हैं।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि अगर सोनिया चर्चा में बैठना चाहती हैं तो उन्हें चुनाव से पहले नहीं बताया जाएगा, लेकिन चुनाव के बाद तृणमूल गठबंधन के बारे में सोचने को इच्छुक है।
तृणमूल के एक शीर्ष नेता के मुताबिक पार्टी का उद्देश्य 2024 के चुनाव में राज्य में भाजपा और कांग्रेस विरोधी वोटों को एकजुट करना, 42 सीटों पर अकेले लड़ना और अच्छे परिणाम प्राप्त करना है। टीएमसी नेता के मुताबिक ऐसे में पार्टी दूसरे राज्यों में जाकर कांग्रेस को समर्थन देने के पक्ष में नहीं है। क्षेत्रीय दल जहां मजबूत हैं, वह वहीं अकेले लड़ें।
कांग्रेस ने किया पलटवार
तृणमूल के इस रुख के बारे में पूछने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी यह सब पीएम मोदी के इशारे पर कर रही हैं। उनका (ममता) मकसद कांग्रेस और राहुल गांधी को बर्बाद करना है, उनकी छवि को खराब करना है। जो भी कांग्रेस का विरोध करेगा उससे मोदी खुश होंगे।
क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटीं टीएमसी सुप्रीमो
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी एक बार फिर गैर कांग्रेस व गैर भाजपा दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं। इस कड़ी में वह 23 मार्च को भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री व बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगी।
दोनों के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे मोर्चे पर चर्चा होने की संभावना है। केंद्र के कथित भेदभाव के खिलाफ 29-30 मार्च को धरना देंगी ममता: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर एक बार फिर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य को केंद्रीय योजनाओं के पैसे से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के रूप में बंगाल के प्रति केंद्र के भेदभाव व तानाशाही के खिलाफ 29 मार्च से कोलकाता में डा बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन करूंगी और इसे 30 मार्च की शाम तक जारी रखूंगी।
The Review
Trinamool Congress
Trinamool Congress तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव के बाद ही कांग्रेस के साथ तालमेल पर विचार कर सकती है।
Discussion about this post